ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के गेंदबाज कुलदीप यादव का 27वां जन्मदिन आज, जानें उनकी खास बातें - Team india

भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव आज अपना 27वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. 14 दिसंबर 1994 को कानपुर में जन्‍में कुलदीप इस समय भले ही खराब दौर से गुजर रहे हों, मगर आज भी बल्‍लेबाज उनके नाम से खौफ खाते हैं.

Happy Birthday Kuldeep Yadav  Kuldeep Yadav  जन्मदिन  जन्मदिन मुबारक  कुलदीप यादव का जन्मदिन  खेल समाचार  कुलदीप यादव  On This Day  Team india  Cricket news
Happy Birthday Kuldeep Yadav
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:39 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के हैट्रिक मैन और स्पिनर कुलदीप यादव 14 दिसंबर को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस समय भले ही कुलदीप घुटने की सर्जरी के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी से आज भी बड़े से बड़ा बल्लेबाज डरता है. वह वनडे क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने हैं. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का सफर इतना आसान नहीं रहा है.

बताते चलें, कुलदीप यादव का जब यूपी की अंडर-15 टीम में चयन नहीं हुआ तो वे बहुत ज्यादा दुखी हो गए थे. इसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने का मन बना लिया था. लेकिन धीरे-धीरे समय बिता और कुलदीप की मेहनत भी रंग लाई. कुलदीप ने घरेलु क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में केकेआर टीम में खेलने के दौरान सफलता हासिल की और टीम इंडिया के लिए उनके दरवाजे खुल गए. साल 2015 में खेले गए आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में कुलदीप हैट्रिक विकेट लेकर चर्चा में आ गए थे.

कुलदीप के पिता का ईट का भट्टा था. ऐसे में घर का खर्च चला पाना बहुत मुश्किल होता था. ऊपर से कुलदीप की तीन बड़ी बहनें भी हैं. कुलदीप अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए उनके एक एकलौते बेटे हैं और ऐसे में उन्हें पिता का सपोर्ट करने के लिए क्रिकेटर बनने का सपना देखा.

यह भी पढ़ें: रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर, प्रियांक पांचाल टीम में शामिल

कुलदीप की शानदार खेल को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2012 में अपनी टीम में शामिल किया. साल 2014 तक उन्होंने इस टीम के लिए खेला. इसके बाद साल 2014 से वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. अपने आईपीएल कैरियर में उन्होंने कुल 45 मैच में 40 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें: Video: दिग्गज क्रिकेटर ने 20 गेंदों में जड़ दिए 102 रन

कुलदीप यादव के अब तक की क्रिकेट कैरियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारत के लिए सात टेस्ट मैच, 65 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें टेस्ट में उनके नाम 26 विकेट, वनडे में 107 और टी-20 इंटरनेशनल के नाम 41 विकेट है.

बता दें, पिछले दो साल से कुलदीप यादव का क्रिकेट कैरियर मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कई महीनों से वह चोट से भी जूझ रहे हैं. हालांकि, सिंतबर में घुटने की सर्जरी करवाने के बाद कहा जा रहा है कि वह आईपीएल के 15वें सीजन से मैदान पर दोबारा वापसी कर सकते हैं.

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के हैट्रिक मैन और स्पिनर कुलदीप यादव 14 दिसंबर को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस समय भले ही कुलदीप घुटने की सर्जरी के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी से आज भी बड़े से बड़ा बल्लेबाज डरता है. वह वनडे क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने हैं. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का सफर इतना आसान नहीं रहा है.

बताते चलें, कुलदीप यादव का जब यूपी की अंडर-15 टीम में चयन नहीं हुआ तो वे बहुत ज्यादा दुखी हो गए थे. इसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने का मन बना लिया था. लेकिन धीरे-धीरे समय बिता और कुलदीप की मेहनत भी रंग लाई. कुलदीप ने घरेलु क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में केकेआर टीम में खेलने के दौरान सफलता हासिल की और टीम इंडिया के लिए उनके दरवाजे खुल गए. साल 2015 में खेले गए आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में कुलदीप हैट्रिक विकेट लेकर चर्चा में आ गए थे.

कुलदीप के पिता का ईट का भट्टा था. ऐसे में घर का खर्च चला पाना बहुत मुश्किल होता था. ऊपर से कुलदीप की तीन बड़ी बहनें भी हैं. कुलदीप अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए उनके एक एकलौते बेटे हैं और ऐसे में उन्हें पिता का सपोर्ट करने के लिए क्रिकेटर बनने का सपना देखा.

यह भी पढ़ें: रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर, प्रियांक पांचाल टीम में शामिल

कुलदीप की शानदार खेल को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2012 में अपनी टीम में शामिल किया. साल 2014 तक उन्होंने इस टीम के लिए खेला. इसके बाद साल 2014 से वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. अपने आईपीएल कैरियर में उन्होंने कुल 45 मैच में 40 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें: Video: दिग्गज क्रिकेटर ने 20 गेंदों में जड़ दिए 102 रन

कुलदीप यादव के अब तक की क्रिकेट कैरियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारत के लिए सात टेस्ट मैच, 65 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें टेस्ट में उनके नाम 26 विकेट, वनडे में 107 और टी-20 इंटरनेशनल के नाम 41 विकेट है.

बता दें, पिछले दो साल से कुलदीप यादव का क्रिकेट कैरियर मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कई महीनों से वह चोट से भी जूझ रहे हैं. हालांकि, सिंतबर में घुटने की सर्जरी करवाने के बाद कहा जा रहा है कि वह आईपीएल के 15वें सीजन से मैदान पर दोबारा वापसी कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.