नई दिल्ली : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के न्यूजीलैंड दो मैच जीतकर 2-0 से आगे है और तीसरा मुकाबला जीतते ही न्यूजीलैंड की सीरीज पर कब्जा हो जाएगा. अब पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से पहले कप्तान केन विलियम्सन पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनको दूसरे टी20 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए मैदान से वापस लौटना पड़ा था वह आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे.
-
Kane Williamson ruled out of the Pakistan T20I series due to a minor hamstring strain. pic.twitter.com/s1zgfqHm4c
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Kane Williamson ruled out of the Pakistan T20I series due to a minor hamstring strain. pic.twitter.com/s1zgfqHm4c
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 16, 2024Kane Williamson ruled out of the Pakistan T20I series due to a minor hamstring strain. pic.twitter.com/s1zgfqHm4c
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 16, 2024
सोमवार को कप्तान विलियम्सन का स्कैन हुआ. जिसमें उनको मामूली हैमस्ट्रिंग खिंचाव की पुष्टी हुई. उम्मीद जताई जा रही थी कि विलियम्सन की अनुपस्थिति में कप्तानी जोश कलार्कसेन को दी जाएगी लेकिन कंधे की चोट के कारण उनका खेलना भी मुश्किल है. अब विल यंग केन विलियम्सन की जगह कप्तानी करेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी एक बयान में अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए वापसी पर ध्यान लगाया जाएगा.
कप्तान विलियम्सन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट प्लेइंग 11 में विलियम्सन की जगह लेंगे और डेवेन कॉन्वे से विकेटकीपिंग कराई जा सकती है. बता दें कि शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है उसको सीरीज में बरकरार रहने के लिए हर हाल में जीत जरूरी है. हालांकि पाकिस्तानी टीम का मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाजी रही है लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उसकी जमकर पिटाई की है. सीरीज का तीसरा टी20 मैच बुधवार 17 जनवरी को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा.