ETV Bharat / sports

Virat Kohli Record : कोई विदेशी खिलाड़ी ही तोड़ेगा कोहली का ये रिकॉर्ड..! - विराट कोहली का रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी भारतीय खिलाड़ी के साथ साथ विदेशी खिलाड़ियों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. तभी तो 2016 से लेकर 2022 तक कोई खिलाड़ी उसके पास नहीं पहुंच सका....

Virat Kohli IPL Record
विराट कोहली का रिकॉर्ड
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 2:27 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत अगले हफ्ते से होने जा रही है. इस दौरान चौके-छक्कों का जलवा क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिलेगा. अबकी बार टाटा ने आईपीएल की स्पांसरशिप ले रखी है. आईपीएल के 16वें रोमांच के दौरान 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाने वाले हैं. इस आईपीएल सीजन में एक बार फिर खिलाड़ियों में विराट कोहली के उस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए संघर्ष दिखेगा, जिसके लिए 2016 से कई देसी व विदेशी खिलाड़ी कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन उसके नजदीक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.

अबकी बार आईपीएल में खेले जाने वाले मैच में खिलाड़ियों के सामने विराट कोहली के उस रिकॉर्ड को तोड़ने की चुनौती होगी, जिसके लिए कई दिग्गज खिलाड़ी जोर लगा चुके हैं, लेकिन आज तक वह रिकॉर्ड टूट नहीं पाया है. हालांकि पिछली बार जोस बटलर इस रिकॉर्ड के नजदीक पहुंचने की कोशिश करने में लगे थे, लेकिन वह इससे काफी दूर रह गए. इसके पहले भी कई खिलाड़ी इसे तोड़ने में असफल रहे थे.

Virat Kohli IPL Record
विराट कोहली

आपको बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के सीजन में 973 रन बनाकर एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान बनाया है. यह रिकॉर्ड 2016 से अब तक किसी खिलाड़ी के द्वारा तोड़ा नहीं जा सका है. हालांकि इसके लिए 2018 में केन विलियमसन, 2016 में ही डेविड वॉर्नर और 2022 में जोस बटलर अपनी ओर से भरपूर कोशिश कर चुके हैं, लेकिन ये सभी खिलाड़ी कोहली के रिकॉर्ड के नजदीक तक भी नहीं पहुंच पाए.

Virat Kohli IPL Record
विराट कोहली का ये रिकॉर्ड (सौ. से सोशल मीडिया)

आपको बता दें 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए केन विलियमसन ने 735 रन बनाए थे. यह 2018 में किसी खिलाड़ी के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर था. इतना ही नहीं 2016 के सीजन में डेविड वार्नर भी 848 रन बनाकर विराट कोहली की के रिकॉर्ड को तोड़ने की जोर आजमाइश चुके हैं, लेकिन वह इसमें फेल रहे हैं. साल 2022 में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी टीम के लिए कई धुआंधार पारियां खेलते हुए आईपीएल के 2022 सीजन में 863 रन बनाए. लेकिन वह कोहली के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंचने में असफल रहे.

इसे भी देखें..IPL 2023 : ये है धोनी का रिटायरमेंट प्लान, जानिए कैसे हो रही है चेपॉक स्टेडियम में तैयारी..!

एक बार फिर इन दिग्गजों की निगाह में विराट कोहली का यह रिकॉर्ड होगा और हर कोई उनको उसको तोड़ने की कोशिश करता नजर आएगा. वहीं विराट कोहली भी अपने इस रिकॉर्ड को सुधारने के साथ-साथ एक आईपीएल सीजन में एक हजारी रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने की कोशिश करेंगे, ताकि वह अपने बल्लेबाजी के फॉर्म को और बेहतर कर सकें और आलोचकों को करारा जवाब दे सकें.

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत अगले हफ्ते से होने जा रही है. इस दौरान चौके-छक्कों का जलवा क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिलेगा. अबकी बार टाटा ने आईपीएल की स्पांसरशिप ले रखी है. आईपीएल के 16वें रोमांच के दौरान 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाने वाले हैं. इस आईपीएल सीजन में एक बार फिर खिलाड़ियों में विराट कोहली के उस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए संघर्ष दिखेगा, जिसके लिए 2016 से कई देसी व विदेशी खिलाड़ी कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन उसके नजदीक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.

अबकी बार आईपीएल में खेले जाने वाले मैच में खिलाड़ियों के सामने विराट कोहली के उस रिकॉर्ड को तोड़ने की चुनौती होगी, जिसके लिए कई दिग्गज खिलाड़ी जोर लगा चुके हैं, लेकिन आज तक वह रिकॉर्ड टूट नहीं पाया है. हालांकि पिछली बार जोस बटलर इस रिकॉर्ड के नजदीक पहुंचने की कोशिश करने में लगे थे, लेकिन वह इससे काफी दूर रह गए. इसके पहले भी कई खिलाड़ी इसे तोड़ने में असफल रहे थे.

Virat Kohli IPL Record
विराट कोहली

आपको बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के सीजन में 973 रन बनाकर एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान बनाया है. यह रिकॉर्ड 2016 से अब तक किसी खिलाड़ी के द्वारा तोड़ा नहीं जा सका है. हालांकि इसके लिए 2018 में केन विलियमसन, 2016 में ही डेविड वॉर्नर और 2022 में जोस बटलर अपनी ओर से भरपूर कोशिश कर चुके हैं, लेकिन ये सभी खिलाड़ी कोहली के रिकॉर्ड के नजदीक तक भी नहीं पहुंच पाए.

Virat Kohli IPL Record
विराट कोहली का ये रिकॉर्ड (सौ. से सोशल मीडिया)

आपको बता दें 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए केन विलियमसन ने 735 रन बनाए थे. यह 2018 में किसी खिलाड़ी के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर था. इतना ही नहीं 2016 के सीजन में डेविड वार्नर भी 848 रन बनाकर विराट कोहली की के रिकॉर्ड को तोड़ने की जोर आजमाइश चुके हैं, लेकिन वह इसमें फेल रहे हैं. साल 2022 में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी टीम के लिए कई धुआंधार पारियां खेलते हुए आईपीएल के 2022 सीजन में 863 रन बनाए. लेकिन वह कोहली के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंचने में असफल रहे.

इसे भी देखें..IPL 2023 : ये है धोनी का रिटायरमेंट प्लान, जानिए कैसे हो रही है चेपॉक स्टेडियम में तैयारी..!

एक बार फिर इन दिग्गजों की निगाह में विराट कोहली का यह रिकॉर्ड होगा और हर कोई उनको उसको तोड़ने की कोशिश करता नजर आएगा. वहीं विराट कोहली भी अपने इस रिकॉर्ड को सुधारने के साथ-साथ एक आईपीएल सीजन में एक हजारी रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने की कोशिश करेंगे, ताकि वह अपने बल्लेबाजी के फॉर्म को और बेहतर कर सकें और आलोचकों को करारा जवाब दे सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.