नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम मूडी ने दिल्ली कैपिटल्स की लगातार पांच हार के बाद टीम में कई परिवर्तन व प्रयोग के बारे में कहा है. तभी दिल्ली कैपिटल्स कुछ खास कर पाएगी. लगातार फेल हो रहे खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने के साथ साथ नीचे खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रमोट करके पहले बल्लेबाजी कराने की सलाह दी है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम मूडी ने दिल्ली कैपिटल्स को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं, जिससे उसकी स्थिति सुधर सकती है. दिल्ली के कप्तान व कोच को इसके लिए कुछ नए प्रयोग करने चाहिए. टॉम मूडी ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ को ड्रॉप करके रिले रुसौ को टीम में लेना चाहिए साथ ही एक सलामी बल्लेबाज के रूप में मिचेल मार्श का उपयोग करना चाहिए. इसके साथ ही साथ अक्षर पटेल की बल्लेबाजी क्षमता का और अधिक उपयोग करने के लिए उसे नंबर 5 पर बैटिंग करानी चाहिए. तभी दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति सुधर सकती है.
-
Tom Moody wants Delhi Capitals to drop Prithvi Shaw
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Would you agree? https://t.co/hYAEPDIwfH
">Tom Moody wants Delhi Capitals to drop Prithvi Shaw
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 20, 2023
Would you agree? https://t.co/hYAEPDIwfHTom Moody wants Delhi Capitals to drop Prithvi Shaw
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 20, 2023
Would you agree? https://t.co/hYAEPDIwfH
लगातार पांच हार के साथ आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स इस समय सबसे अधिक परेशानी में फंसी टीम है और अंक तालिका में बिना किसी अंक के सबसे नीचे है. आज रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले मुकाबले से दिल्ली को अगर प्ले ऑफ में जाना है तो बाकी के बचे 9 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल करनी होगी.
2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खिताब जीतने वाले मूडी के पास आईपीएल ड्रेसिंग रूम में एक दशक से अधिक का अनुभव है और वह तार्किक आधार पर ये सलाह दे रहे हैं.
-
David Warner is not losing hope 🗣️ pic.twitter.com/p7Zw9PVdyL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">David Warner is not losing hope 🗣️ pic.twitter.com/p7Zw9PVdyL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 20, 2023David Warner is not losing hope 🗣️ pic.twitter.com/p7Zw9PVdyL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 20, 2023
पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम मूडी का मानना है कि इस सीजन की अपनी पांच पारियों में 34 रन बनाने के बाद शॉ का समय खत्म हो गया है. मूडी ने कहा कि पृथ्वी शॉ के पास एक असाधारण प्रतिभा है और हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम है, लेकिन उसको दबाव से निकलने के लिए समय देना चाहिए और किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका देकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करनी चाहिए. आगे कहा कि आपको कुछ खिलाड़ियों पर कड़ा फैसला करना होगा, तभी आप अच्छा कर पाएंगे.
मूडी चाहते हैं कि मार्श को नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराने की जगह ओपनिंग करने के लिए कहा जाय. साथ ही साथ नंबर 3 रिले रुसौ और नंबर 4 पर मनीष पांडे को मौका दिया जाय. इसके बाद अक्षर पटेल 5 नंबर पर प्रमोट किए जाने चाहिए. आपके पास लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन है, तो इसका भरपूर इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से करना चाहिए.
इस साल सौरव गांगुली के क्रिकेट के निदेशक के रूप में शामिल होने और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के साथ कैपिटल के पास टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ में काफी अनुभव है, लेकिन फ्रेंचाइजी को चीजों को बदलने के लिए एक कठिन फैसला करना पड़ेगा. बल्लेबाजी कोच के रूप में शेन वाटसन को भी इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए.
इसे भी देखें... DC vs KKR : डेविड वॉर्नर पर टीम को पहली जीत दिलाने की जिम्मेदारी, नीतीश चाहेंगे लेना बदला