टाटा आईपीएल 2023 का 30वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हार्दिका पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 7 रन से हराया. यह गुजरात फ्रेंचाइजी की इस लीग में 6 मैचों में से चौथी जीत है. इसके साथ ही गुजरात टीम पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है और केएल राहुल की लखनऊ टीम की 7 मैचों में से यह चौथी हार है. इसके साथ ही लखनऊ टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है.
कप्तान हार्दिक पांड्या ने 50 गेंद में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रन स्कोर किए. ऋद्धिमान साहा ने 37 गेंद में 47, विजय शंकर 12 गेंद में 10 रन बनाए. इसके साथ ही गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स 136 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना पाई. लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 68 रन कप्तान केएल राहुल ने 61 गेंद में 8 चौके जड़कर बनाए. काइल मेयर्स ने 19 गेंद में 24, क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंद 23 रन बनाए. गुजराज के लिए गेंदबाजी करते हुए पहला विकेट राशिद खान ने लिया. उसके बाद मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 17 रन खर्च करके 2 विकेट झटके. नूर अहमद ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाजों ने नवीन उल हक और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट लिया. क्रुणाल पांड्या और मार्क स्टोइनिस ने 2-2 विकेट चटकाए.