हैदराबाद : IPL 2023 की अंक तालिका में सबसे नीचे की दो टीमें आज एक दूसरे के सामने होंगी. आईपीएल 2023 के अपने अभियान में तेजी लाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को चुनौती देगी. दोनों टीमों के लिए यह काफी मुश्किल वाला सीजन रहा है. सनराइजर्स दो जीत के साथ नवें स्थान पर और दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता नाइट राइडर्स पर मिली एक मात्र जीत के साथ सबसे नीचे है. हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन कहा जाता है, जिस पर आज दोनों टीमों के पास अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखाने का मौका होगा.
दिल्ली कैपिटल्स की कोशिश होगी कि वह हैदराबाद में भी अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखे और अपनी बैटिंग का बेहतरीन नजारा पेश करते हुए जीत की लय पा ले. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में डेविड वार्नर और एक्सर पटेल को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने 6 मैचों के बाद 100 रन के आंकड़े को पार नहीं किया है.
दिल्ली कैपिटल्स की समस्या पृथ्वी शॉ के साथ शुरू होती है, जो इस सीजन में छह पारियों में केवल 7.83 की औसत से सिर्फ 47 रन ही बना पाए हैं और हर बार पावरप्ले के अंदर आउट हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स का मध्य क्रम भी अधिकांश मैचों में विफल रहा है, विशेषकर विदेशी खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. मिचेल मार्श ने चार मैचों में छह रन बनाए, रोवमैन पॉवेल ने तीन में सात, रेली रोसौव ने तीन में 44 और आखिरी मैच में आए फिल सॉल्ट ने सिर्फ पांच रन बनाए.
-
A love story scripted in Hyderabad 🥹
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
📹| Our skipper on his special bond with the city and the fans 🫶#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #SRHvDC | @davidwarner31 pic.twitter.com/tFdXe8Whp6
">A love story scripted in Hyderabad 🥹
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 23, 2023
📹| Our skipper on his special bond with the city and the fans 🫶#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #SRHvDC | @davidwarner31 pic.twitter.com/tFdXe8Whp6A love story scripted in Hyderabad 🥹
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 23, 2023
📹| Our skipper on his special bond with the city and the fans 🫶#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #SRHvDC | @davidwarner31 pic.twitter.com/tFdXe8Whp6
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में फेरबदल के बाद भी नतीजे नहीं बदल रहे हैं. इस मैच में भी एक बार फिर वार्नर पर जीत का सारा दारोमदार होगा, जो अपने पसंदीदा मैदान हैदराबाद में खेलना पसंद करते हैं. वार्नर ने हैदराबाद में खेली गयीं अपनी 31 पारियों में 15 अर्द्धशतक और तीन शतक बनाए हैं. इस मैदान पर वह 1602 रन बना चुके हैं.
वहीं अगर सनराइजर्स हैदराबाद को देखा जाय तो इनकी बल्लेबाजी भी खराब रही है. अब तक खेले गए 6 मैचों में चार अलग-अलग जोड़ियों का इस्तेमाल करते हुए अपने टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी को मजबूत करने की कोशिश की. इसीलिए पहले पांच मैचों में पारी की शुरुआत करने वाले मयंक अग्रवाल को आखिरी मुकाबले में नंबर 6 पर धकेल दिया गया. फिलहाल हैरी ब्रूक और अभिषेक शर्मा से ओपनिंग कराने की योजना पर काम चल रहा है.
-
Regrouped at Uppal 🙌 pic.twitter.com/Qgk80U1kvO
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Regrouped at Uppal 🙌 pic.twitter.com/Qgk80U1kvO
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 23, 2023Regrouped at Uppal 🙌 pic.twitter.com/Qgk80U1kvO
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 23, 2023
सनराइजर्स का टॉप केकेआर के खिलाफ छोड़कर हर मैच में फेल रहा है. अपने शतक को छोड़कर ब्रूक ने आईपीएल में कोई और चमकदार पारी नहीं खेली है. राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम भी ऐसे ही प्रदर्शन किए हैं. सनराइजर्स को वाशिंगटन सुंदर से भी अधिक योगदान की उम्मीद है.
भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ मनीष पांडे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वह केवल 5 के औसत से रन बना पाए हैं. वह छह पारियों में चार बार इस तेज गेंदबाज के शिकार हुए हैं.
हैदराबाद में डेविड वार्नर के 1602 रन बनाए हैं. वह विराट कोहली (बेंगलुरू में 2545), एबी डिविलियर्स (बेंगलुरु में 1960) और रोहित शर्मा (मुंबई में 1602) के बाद एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. हालांकि कैपिटल्स के लिए वह इस सीजन में अब तक एक भी छक्का नहीं लगा पाए हैं.
राहुल त्रिपाठी ने टी20 में कुलदीप यादव के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं. वह कुलदीप के खिलाफ 242.85 की स्ट्राइक रेट से रन बना चुके हैं.
इसे भी देखें.. IPL Points Table : ऑरेंज कैप पर डू प्लेसिस का कब्जा, पर्पल कैप की रेस में सिराज व अर्शदीप