ETV Bharat / sports

MI vs DC : मैच के दौरान कई बार सूर्यकुमार यादव पर गुस्सा हुए रोहित, देखें वीडियो - मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स

मंगलवार को खेले गए मैच में फील्ड पर सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन से रोहित शर्मा खुश नहीं दिखे. वह मैच में कई बार उनकी हरकत से नाराज दिखे..आप वीडियो में खुद देख सकते हैं...

Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 11:25 AM IST

Updated : Apr 12, 2023, 11:49 AM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में खेले गए अब तक तीन मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. मंगलवार को खेले गए मैच में एक बार फिर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अपना खराब प्रदर्शन जारी रखा और एक बार फिर पहली गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. इसको लेकर तमाम तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. साथ ही सूर्यकुमार यादव के पिछली गलतियों से सबक न लेने पर सवाल उठ रहे हैं.

बल्लेबाज के पहले भी फील्ड पर सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन से रोहित शर्मा खुद खुश नहीं दिखे. एक तो फील्डिंग के दौरान जब अक्षर का कैच उनके उपर से निकल गया. ऐसा लगा कि वह गेंद पकड़ने के लिए पहले से कोई तैयारी नहीं की थी और न ही शॉट लगते ही एक्टिव हुए. तब उनकी हरकत पर रोहित मायूस दिखे.

वहीं दूसरी बार जब अक्षर पटेल का कैच उनके हाथ में आया तो उनसे फिसल कर बाउंड्री के पास चला गया. इन दोनों मौकों पर रोहित शर्मा का रिएक्शन सूर्यकुमार यादव के प्रति ठीक नहीं रहा. रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव के इस तरह के खराब प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे.

इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो वह खुद क्रीज पर मौजूद थे. उस समय टीम ने 2 विकेट पर 139 रन बना लिए थे और उसके बाद कम से कम 4 ओवरों व एक गेंद का खेल बचा था. ऐसी स्थिति में अच्छी बैटिंग कर रहे कप्तान रोहित शर्मा का साथ देना था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक बार फिर उसी तरह का हवाई शॉट खेला और बाउंड्री पर कुलदीप यादव के हाथों पर कैच हो गए.

हालांकि मुकेश कुमार की इस ओवर में तिलक वर्मा ने शानदार बैटिंग की थी और तिलक वर्मा के ही विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव मैदान में आए थे, लेकिन पहली ही गेंद पर हवाई शॉट खेलने के चक्कर में वह कुलदीप यादव को अपना कैच थमा बैठे.

Suryakumar Yadav  batting record
सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

इस तरह से देखा जाए तो सूर्यकुमार यादव का खराब प्रदर्शन एक बार फिर जारी है. अगर उनके पिछले 10 मैचों के प्रदर्शन देखें तो पता चलता है कि इनमें से वह 4 बार पहली गेंद पर आउट हो चुके हैं जबकि दो बार केवल सिंगल डिजिट का स्कोर किया है. इन 10 पारियों में इनका अधिकतम स्कोर 46 रन का है. इस तरह से देखा जाए तो वह पिछली 10 पारियों में केवल कामचलाउ बैटिंग की है. ऐसी स्थिति में उनके ऊपर सवालिया निशान लगने लगा है और वह अपने प्रदर्शन से समर्थकों को भी निराश कर रहे हैं.

इसे भी देखें...DC vs MI IPL 2023 : इस सीजन में मुंबई का विजयी आगाज, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में खेले गए अब तक तीन मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. मंगलवार को खेले गए मैच में एक बार फिर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अपना खराब प्रदर्शन जारी रखा और एक बार फिर पहली गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. इसको लेकर तमाम तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. साथ ही सूर्यकुमार यादव के पिछली गलतियों से सबक न लेने पर सवाल उठ रहे हैं.

बल्लेबाज के पहले भी फील्ड पर सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन से रोहित शर्मा खुद खुश नहीं दिखे. एक तो फील्डिंग के दौरान जब अक्षर का कैच उनके उपर से निकल गया. ऐसा लगा कि वह गेंद पकड़ने के लिए पहले से कोई तैयारी नहीं की थी और न ही शॉट लगते ही एक्टिव हुए. तब उनकी हरकत पर रोहित मायूस दिखे.

वहीं दूसरी बार जब अक्षर पटेल का कैच उनके हाथ में आया तो उनसे फिसल कर बाउंड्री के पास चला गया. इन दोनों मौकों पर रोहित शर्मा का रिएक्शन सूर्यकुमार यादव के प्रति ठीक नहीं रहा. रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव के इस तरह के खराब प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे.

इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो वह खुद क्रीज पर मौजूद थे. उस समय टीम ने 2 विकेट पर 139 रन बना लिए थे और उसके बाद कम से कम 4 ओवरों व एक गेंद का खेल बचा था. ऐसी स्थिति में अच्छी बैटिंग कर रहे कप्तान रोहित शर्मा का साथ देना था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक बार फिर उसी तरह का हवाई शॉट खेला और बाउंड्री पर कुलदीप यादव के हाथों पर कैच हो गए.

हालांकि मुकेश कुमार की इस ओवर में तिलक वर्मा ने शानदार बैटिंग की थी और तिलक वर्मा के ही विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव मैदान में आए थे, लेकिन पहली ही गेंद पर हवाई शॉट खेलने के चक्कर में वह कुलदीप यादव को अपना कैच थमा बैठे.

Suryakumar Yadav  batting record
सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

इस तरह से देखा जाए तो सूर्यकुमार यादव का खराब प्रदर्शन एक बार फिर जारी है. अगर उनके पिछले 10 मैचों के प्रदर्शन देखें तो पता चलता है कि इनमें से वह 4 बार पहली गेंद पर आउट हो चुके हैं जबकि दो बार केवल सिंगल डिजिट का स्कोर किया है. इन 10 पारियों में इनका अधिकतम स्कोर 46 रन का है. इस तरह से देखा जाए तो वह पिछली 10 पारियों में केवल कामचलाउ बैटिंग की है. ऐसी स्थिति में उनके ऊपर सवालिया निशान लगने लगा है और वह अपने प्रदर्शन से समर्थकों को भी निराश कर रहे हैं.

इसे भी देखें...DC vs MI IPL 2023 : इस सीजन में मुंबई का विजयी आगाज, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया

Last Updated : Apr 12, 2023, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.