ETV Bharat / sports

IPL Today Fixtures : पांच बार की चैंपियन मुंबई भिड़ेगी बेंगलुरु से - Faf du Plessis

IPL Today Fixtures : IPL 2023 का रोमांच जारी है. आज दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा. ये आईपीएल 16 का चौथा मुकाबला होगा.

RCB vs MI IPL Today Fixtures Bengalaru
RCB vs MI
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 8:56 AM IST

नई दिल्ली : बेंगलुरु में रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस ( एमआई ) और फॉफ डु प्लेसिस के कप्तानी वाली टीम रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) के बीच भिड़ंत होगी. मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम है. ये टीम 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 में चैंपियन बनी है. वहीं रॉयल दो बार फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत सकी. 2009 के फाइनल में रॉयल को डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद से मुंह की खानी पड़ी.

आईपीएल 2016 के फाइनल में भी आरसीबी सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर दूसरे नंबर रही. आईपीएल 2022 में रॉयल तीसरे स्थान पर रही थी. आरसीबी की बल्लेबाजी में काफी गहराई है. विराट कोहली, ग्लैन मैक्सवैल, फॉफ डु प्लेसिस जैसे धाकड़ बल्लेबाज रॉयल की स्कवॉड में हैं. इंडियंस के पास भी सूर्यकुमार यादव कैमरन ग्रीन जैस धांसू बल्लेबाज हैं.

हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा. रॉयल ने पांच में से चार मैच जीते. वहीं मुंबई इंडियंस ने एक मैच में जीत दर्ज की. एमआई और आरसीबी के बीच एक मुकाबला टाई हुआ है. दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत आईपीएल 2022 में नौ अप्रैल को हई थी. इस मुकाबले में आरसीबी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.

आरसीबी की संभावित टीम :
1 फाफ डु प्लेसिस ( कप्तान ), 2 विराट कोहली, 3 महिपाल लोमरोर, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 माइकल ब्रेसवेल, 6 दिनेश कार्तिक ( विकेटकीपर ), 7 शाहबाज अहमद, 8 हर्षल पटेल, 9 आकाश दीप, 10 रीस टॉपले, 11 मोहम्मद सिराज.

एमआई की संभावित टीम :
1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 ईशान किशन ( विकेटकीपर ), 3 सूर्यकुमार यादव, 4 तिलक वर्मा, 5 टिम डेविड, 6 कैमरन ग्रीन, 7 रमनदीप सिंह, 8 जोफ्रा आर्चर, 9 ऋतिक शौकीन, 10 संदीप वारियर, 11 जेसन बेहरेनडॉर्फ.

इसे भी पढ़ें- IPL Today Fixtures : राजस्थान की टक्कर हैदरबाद से, जानें किसमें कितना है दम

नई दिल्ली : बेंगलुरु में रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस ( एमआई ) और फॉफ डु प्लेसिस के कप्तानी वाली टीम रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) के बीच भिड़ंत होगी. मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम है. ये टीम 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 में चैंपियन बनी है. वहीं रॉयल दो बार फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत सकी. 2009 के फाइनल में रॉयल को डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद से मुंह की खानी पड़ी.

आईपीएल 2016 के फाइनल में भी आरसीबी सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर दूसरे नंबर रही. आईपीएल 2022 में रॉयल तीसरे स्थान पर रही थी. आरसीबी की बल्लेबाजी में काफी गहराई है. विराट कोहली, ग्लैन मैक्सवैल, फॉफ डु प्लेसिस जैसे धाकड़ बल्लेबाज रॉयल की स्कवॉड में हैं. इंडियंस के पास भी सूर्यकुमार यादव कैमरन ग्रीन जैस धांसू बल्लेबाज हैं.

हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा. रॉयल ने पांच में से चार मैच जीते. वहीं मुंबई इंडियंस ने एक मैच में जीत दर्ज की. एमआई और आरसीबी के बीच एक मुकाबला टाई हुआ है. दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत आईपीएल 2022 में नौ अप्रैल को हई थी. इस मुकाबले में आरसीबी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.

आरसीबी की संभावित टीम :
1 फाफ डु प्लेसिस ( कप्तान ), 2 विराट कोहली, 3 महिपाल लोमरोर, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 माइकल ब्रेसवेल, 6 दिनेश कार्तिक ( विकेटकीपर ), 7 शाहबाज अहमद, 8 हर्षल पटेल, 9 आकाश दीप, 10 रीस टॉपले, 11 मोहम्मद सिराज.

एमआई की संभावित टीम :
1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 ईशान किशन ( विकेटकीपर ), 3 सूर्यकुमार यादव, 4 तिलक वर्मा, 5 टिम डेविड, 6 कैमरन ग्रीन, 7 रमनदीप सिंह, 8 जोफ्रा आर्चर, 9 ऋतिक शौकीन, 10 संदीप वारियर, 11 जेसन बेहरेनडॉर्फ.

इसे भी पढ़ें- IPL Today Fixtures : राजस्थान की टक्कर हैदरबाद से, जानें किसमें कितना है दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.