नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री मानते हैं कि बतौर मुंबई इंडियंस कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ सालों से चुनौतियां बढ़ गई हैं. रवि शास्त्री के मुताबिक रोहित के पास अब वैसे संसाधन नहीं हैं जोकि कुछ वर्षों पहले हुआ करते थे. ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक कार्यक्रम में शास्त्री ने कहा कि दो तीन साल पहले उनके पास जिस तरह के संसाधन थे, वे अब नहीं हैं. बतौर कप्तान उनके सामने चुनौतियां अब दोगुनी हो गई हैं. पिछले दो तीन वर्षों में कप्तान के तौर पर कार्यभार भी बढ़ गया है.
रोहित के सामने चुनौतियों पर अपनी राय रखते हुए शास्त्री ने कहा कि कप्तान रोहित के सामने बड़ी चुनौती अपने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करवाने की है. आप उन्हें मोटिवेट कैसे करते हैं, आप किस कॉम्बिनेशन के साथ खेलते हैं, आप यह किस तरह से देखते हैं कि कौन मैच के अलग-अलग मोड़ पर आपके लिए बेहतर प्रदर्शन करेगा. यह एक ऐसा दौर है जब मुंबई अपनी कोर टीम को खो चुकी है.
2022 में आईपीएल के 10 टीमों वाले टूर्नामेंट में तब्दील होने से हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या क्रमशः गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स में चले गए. 2021 में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने संन्यास ले लिया जबकि कीरॉन पोलार्ड ने 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि पिछले सीजन की नीलामी में मुंबई को जोफ्रा आर्चर ने ज्वाइन किया. लेकिन चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हैं. उधर स्टार प्लेयर जसप्रीत बुमराह भी चोटिल होने के कारण मैदान से दूर हैं.
हालांकि मुंबई के पास इशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे पुराने और इनफॉर्म बल्लेबाज हैं लेकिन इन्हें छोड़कर मुंबई की बल्लेबाजी एकदम नई ही है. रोहित मुंबई को पांच ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान होने के साथ-साथ आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी हैं. लेकिन पिछले सीजन में मुंबई ने अंक तालिका को अंतिम पायदान पर समाप्त किया जबकि इस साल भी मुंबई की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है.