हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और आईपीएल में केकेआर के सदस्य पैट कमिंस ने भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मदद के हाथ आगे बढ़ाया है. स्टार तेज गेंदबाज ने जरूरतमंदों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर देने का फैसला किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा, "भारत एक ऐसा देश है जहां पिछले कुछ सालों से मुझे बहुत प्यार मिला है और यहां के लोग भी बहुत प्यारे और सपोर्टिंग हैं. मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना वायरस की वजह से काफी दिक्कते पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना शामिल है. ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) सहायता राशि के रूप में देना चाहता हूं और मैं अपने साथी खिलाड़ियों से भी गुजारिश करता हूं कि वे भी मदद के लिए आगे आएं."
- — Pat Cummins (@patcummins30) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Pat Cummins (@patcummins30) April 26, 2021
">— Pat Cummins (@patcummins30) April 26, 2021
बता दें कि भारत में कोरोना के चलते हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और इसी वजह से कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बीच टूर्नामेंट से अपना नाम भी वापस ले लिया है. इन खिलाड़ियों में राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाय और आरसीबी के एडम जाम्पा और केन रिचर्ड्सन के नाम शामिल है.
कोरोना के डर से खिलाड़ी छोड़ने लगे आईपीएल, BCCI ने कहा जारी रहेगा टूर्नामेंट
हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से हटने के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन और डैनियल सैम्स के रूप में तीन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स हैं, जो आरसीबी टीम से जुड़े रहेंगे. अभी भी ओवरऑल आईपीएल 2021 में 14 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स बने रहेंगे, जिसमें डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस जैसे बड़े नाम शामिल हैं.