ETV Bharat / sports

Rohit Sharma On Yashasvi Jaiswal : रोहित शर्मा ने की यशस्वी जायसवाल की तारीफ, जानें क्या कहा - आईपीएल 2023

Rohit Sharma praised Yashasvi Jaiswal : मुंबई इंडियंस के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको अट्रैक्ट किया है. इसके चलते दिग्गज और क्रिकेटर उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है.

Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal
रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल
author img

By

Published : May 1, 2023, 10:03 PM IST

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में अपनी टीम के खिलाफ युवा यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी से बेहद प्रभावित हुए हैं. उन्होंने यशस्वी की सराहना करते हुए कहा कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में खेल को अगले स्तर पर पहुंचाया है. 21 साल के खिलाड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में जबरदस्त प्रदर्शन किया. यशस्वी की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट पर मजबूत स्कोर बना पाई.

यशस्वी जायसवाल ने वानखेड़े स्टेडियम में 62 गेंदों में 124 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 16 चौके और 8 छक्के शामिल हैं. यशस्वी इस पारी के साथ अपने आईपीएल का करियर का पहला शतक जड़ा. 30 अप्रैल को खेले गए आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 213 रन का लक्ष्य दिया था. वहीं, मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 55, कैमरून ग्रीन ने 26 गेंद में 44 और धुआंधार पारी खेलते हुए टिम डेविड 14 गेंद 45 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इसके चलते मुंबई इंडियंस ने 3 गेंद शेष रहते हुए बड़ी आसानी से अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया.

Yashasvi Jaiswal Rohit Sharma
यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा

रोहित ने मैच के बाद कहा कि 'मैंने यशस्वी जायसवाल को पिछले साल देखा था, लेकिन इस साल वह अपने खेल को अगले स्तर पर ले गया है. मैंने उससे पूछा आपको शक्ति कहां से मिली. उसने कहा कि वह जिम जा रहा है और कड़ी मेहनत कर रहा है'. वहीं, जायसवाल ने बताया कि वह अपने पहले शतक के दौरान क्या सोच रहे थे. जब उन्होंने शतक पूरा किया था तो उन्हें नहीं पता था कि गेंद बाउंड्री के पास गई या नहीं. इसलिए जायसवाल ने इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया. अब जायसवाल अपनी प्रक्रिया पर फोकस करना चाहते हैं, जिसके लिए वे कड़ी मेहनत भी करते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव खेलने में मजा आता है, जिससे उन्हें बहुत आत्मविश्वास मिलता है.

पढ़ें- Kedar Jadhav In RCB : केदार जाधव ने डेविड विली को किया रिप्लेस, मैच से पहले आरसीबी में बड़ा बदलाव

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में अपनी टीम के खिलाफ युवा यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी से बेहद प्रभावित हुए हैं. उन्होंने यशस्वी की सराहना करते हुए कहा कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में खेल को अगले स्तर पर पहुंचाया है. 21 साल के खिलाड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में जबरदस्त प्रदर्शन किया. यशस्वी की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट पर मजबूत स्कोर बना पाई.

यशस्वी जायसवाल ने वानखेड़े स्टेडियम में 62 गेंदों में 124 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 16 चौके और 8 छक्के शामिल हैं. यशस्वी इस पारी के साथ अपने आईपीएल का करियर का पहला शतक जड़ा. 30 अप्रैल को खेले गए आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 213 रन का लक्ष्य दिया था. वहीं, मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 55, कैमरून ग्रीन ने 26 गेंद में 44 और धुआंधार पारी खेलते हुए टिम डेविड 14 गेंद 45 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इसके चलते मुंबई इंडियंस ने 3 गेंद शेष रहते हुए बड़ी आसानी से अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया.

Yashasvi Jaiswal Rohit Sharma
यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा

रोहित ने मैच के बाद कहा कि 'मैंने यशस्वी जायसवाल को पिछले साल देखा था, लेकिन इस साल वह अपने खेल को अगले स्तर पर ले गया है. मैंने उससे पूछा आपको शक्ति कहां से मिली. उसने कहा कि वह जिम जा रहा है और कड़ी मेहनत कर रहा है'. वहीं, जायसवाल ने बताया कि वह अपने पहले शतक के दौरान क्या सोच रहे थे. जब उन्होंने शतक पूरा किया था तो उन्हें नहीं पता था कि गेंद बाउंड्री के पास गई या नहीं. इसलिए जायसवाल ने इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया. अब जायसवाल अपनी प्रक्रिया पर फोकस करना चाहते हैं, जिसके लिए वे कड़ी मेहनत भी करते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव खेलने में मजा आता है, जिससे उन्हें बहुत आत्मविश्वास मिलता है.

पढ़ें- Kedar Jadhav In RCB : केदार जाधव ने डेविड विली को किया रिप्लेस, मैच से पहले आरसीबी में बड़ा बदलाव

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.