ETV Bharat / sports

IPL 2023 : RCB के खिलाफ KKR की ये हो सकती है प्लानिंग, नरेन और रसेल पर होगा फोकस - ईडन गार्डन्स कोलकाता

ईडन गार्डन्स की पिच पर आज IPL 2023 का 8वां मैच होने जा रहा है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स 4 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को कड़ी टक्कर देगी. माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के टॉप ऑर्डर के लिए कोलकाता की टीम नरेन के साथ अन्य स्पिनर्स को आजमाएगी.....

KKR vs RCB IPL 2023 Eden Gardens Kolkata
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 3:05 PM IST

कोलकाता : बल्लेबाजी के अनुकूल चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर मुंबई इंडियंस को पटखनी देने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली ईडन गार्डन्स की पिच पर होने जा रहा है. पंजाब किंग्स के गेंदबाजी के सामने घुटने टेकने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की जीत कप्तान नीतीश राणा, आंद्रे रसेल व सुनील नरेन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. रसेल अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने जा रहे हैं तो वहीं नरेन अपना 150वां मैच खेलेंगे. दोनों खिलाड़ी यह मैच जीतकर इस मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे.

KKR vs RCB IPL 2023
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर

आज खेलने जाने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के टॉप ऑर्डर को रोकने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कोई खास रणनीति बना रही होगी. पिछले मैच में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने एक साथ 11 छक्के और 11 ही चौके लगाते हुए धमाकेदार अर्धशतक बनाए थे. इन दोनों की बल्लेबाजी के आगे मुंबई के गेंदबाज असहाय दिख रहे थे.

ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की बल्लेबाजी को बांधने के लिए सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय की स्पिन तिकड़ी पर कोलकाता नाइट राइडर्स फोकस कर सकती है, क्योंकि तेज गेंदबाजी पर दोनों खुलकर खेलते हैं. अगर आंकड़ों को देखा जाय तो 2018 के बाद से कोलकाता में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर अधिक किफायती रहे हैं और डु प्लेसिस और कोहली दोनों ने पिछले तीन आईपीएल में स्पिनरों के खिलाफ उतनी तेजी से रन नहीं बनाए हैं. ऐसी स्थिति में कोहली का नरेन और वरुण दोनों के खिलाफ भी अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है. 2021 के एलिमिनेटर को याद करें जब नरेन ने अकेले ही कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स की तिकड़ी को सस्ते में निपटाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाया था. अगर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकते हैं, तो वे अपने घरेलू दर्शकों के सामने बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जरूर कर सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को वानिन्दु हसरंगा और जोश हेज़लवुड जैसे खिलाड़ियों के बिना खेलना जारी रखना होगा. ये दोनों अभी तक टीम में शामिल नहीं हुए हैं. वहीं घायल रजत पाटीदार को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. उनके बाएं हाथ के तेज रीस टॉपले ने आखिरी मैच में कैमरून ग्रीन को जोरदार यॉर्कर से आउट किया था, लेकिन वह क्षेत्ररक्षण के दौरान उनके दाहिने कंधे में बुरी तरह चोट लगा बैठे हैं. जेसन रॉय को टीम के साथ जुड़ने के लिए रविवार तक का इंतजार करना होगा.

मैक्सवेल, कोहली और डु प्लेसिस के खिलाफ आईपीएल में सुनील नरेन सफल रहें हैं. नरेन के खिलाफ मैक्सवेल का ने 57 गेंदों पर 58 रन, कोहली ने 98 गेंदों पर 101 रन और फैफ डु प्लेसिस ने 45 गेंदों पर केवल 36 रन बनाए हैं. वहीं कोहली ने नाइट राइडर्स टीम में भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव के खिलाफ 85 गेंदों पर 150 रन और शार्दुल ठाकुर के खिलाफ 42 गेंदों में 67 रन ठोंक दिए हैं.

अपने दर्शकों के बीच रसेल अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने जा रहे हैं और नरेन अपना 150वां मैच खेल रहे होंगे. आईपीएल में ईडन गार्डन्स पर तेज और स्पिन गेंदबाजों के लिए क्या कुछ खास होगा..यह देखने वाली बात होगी.

इसे भी देखें...IPL 2023 : बल्लेबाजी में शिखर धवन व गेंदबाजी में एलिस की छलांग, ऋतुराज-मार्क वुड बने हुए हैं नंबर 1

कोलकाता : बल्लेबाजी के अनुकूल चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर मुंबई इंडियंस को पटखनी देने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली ईडन गार्डन्स की पिच पर होने जा रहा है. पंजाब किंग्स के गेंदबाजी के सामने घुटने टेकने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की जीत कप्तान नीतीश राणा, आंद्रे रसेल व सुनील नरेन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. रसेल अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने जा रहे हैं तो वहीं नरेन अपना 150वां मैच खेलेंगे. दोनों खिलाड़ी यह मैच जीतकर इस मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे.

KKR vs RCB IPL 2023
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर

आज खेलने जाने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के टॉप ऑर्डर को रोकने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कोई खास रणनीति बना रही होगी. पिछले मैच में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने एक साथ 11 छक्के और 11 ही चौके लगाते हुए धमाकेदार अर्धशतक बनाए थे. इन दोनों की बल्लेबाजी के आगे मुंबई के गेंदबाज असहाय दिख रहे थे.

ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की बल्लेबाजी को बांधने के लिए सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय की स्पिन तिकड़ी पर कोलकाता नाइट राइडर्स फोकस कर सकती है, क्योंकि तेज गेंदबाजी पर दोनों खुलकर खेलते हैं. अगर आंकड़ों को देखा जाय तो 2018 के बाद से कोलकाता में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर अधिक किफायती रहे हैं और डु प्लेसिस और कोहली दोनों ने पिछले तीन आईपीएल में स्पिनरों के खिलाफ उतनी तेजी से रन नहीं बनाए हैं. ऐसी स्थिति में कोहली का नरेन और वरुण दोनों के खिलाफ भी अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है. 2021 के एलिमिनेटर को याद करें जब नरेन ने अकेले ही कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स की तिकड़ी को सस्ते में निपटाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाया था. अगर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकते हैं, तो वे अपने घरेलू दर्शकों के सामने बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जरूर कर सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को वानिन्दु हसरंगा और जोश हेज़लवुड जैसे खिलाड़ियों के बिना खेलना जारी रखना होगा. ये दोनों अभी तक टीम में शामिल नहीं हुए हैं. वहीं घायल रजत पाटीदार को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. उनके बाएं हाथ के तेज रीस टॉपले ने आखिरी मैच में कैमरून ग्रीन को जोरदार यॉर्कर से आउट किया था, लेकिन वह क्षेत्ररक्षण के दौरान उनके दाहिने कंधे में बुरी तरह चोट लगा बैठे हैं. जेसन रॉय को टीम के साथ जुड़ने के लिए रविवार तक का इंतजार करना होगा.

मैक्सवेल, कोहली और डु प्लेसिस के खिलाफ आईपीएल में सुनील नरेन सफल रहें हैं. नरेन के खिलाफ मैक्सवेल का ने 57 गेंदों पर 58 रन, कोहली ने 98 गेंदों पर 101 रन और फैफ डु प्लेसिस ने 45 गेंदों पर केवल 36 रन बनाए हैं. वहीं कोहली ने नाइट राइडर्स टीम में भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव के खिलाफ 85 गेंदों पर 150 रन और शार्दुल ठाकुर के खिलाफ 42 गेंदों में 67 रन ठोंक दिए हैं.

अपने दर्शकों के बीच रसेल अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने जा रहे हैं और नरेन अपना 150वां मैच खेल रहे होंगे. आईपीएल में ईडन गार्डन्स पर तेज और स्पिन गेंदबाजों के लिए क्या कुछ खास होगा..यह देखने वाली बात होगी.

इसे भी देखें...IPL 2023 : बल्लेबाजी में शिखर धवन व गेंदबाजी में एलिस की छलांग, ऋतुराज-मार्क वुड बने हुए हैं नंबर 1

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.