नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च 2023 से होने जा रही हैं. पिछले बार की तरह इस बार भी 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आएंगी. इस दौरान कुल 74 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस पर अपना खिताब बचाने की चुनौती होगी, तो वहीं मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर अपना पुराना दमखम दिखाने की कोशिश करेंगी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के खेले गए अब तक 15 संस्करणों में किस टीम में सर्वाधिक मैच खेले हैं और सर्वाधिक की किस टीम को सर्वाधिक मैचों में जीत मिली है. तो आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल के इतिहास में अब तक सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड किसके नाम है और बाकी टीमों की क्या स्थिति है.
सर्वाधिक बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियन्स टीम के नाम सर्वाधिक मैच खेलने के साथ-साथ सर्वाधिक जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है. मुंबई इंडियन्स के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं था, लेकिन अबकी बार वह पुराने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी.
आपको बता दें कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने कुल 231 मैच खेले हैं, जिसमें से 129 मैचों में उसे जीत मिली जबकि 98 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है. उसके द्वारा खेले गए 227 मैचों में उसे जीत से ज्यादा हार मिली है. बैंगलोर की टीम को केवल 107 मैचों में जीत मिली है, जबकि उसे 113 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
इसके अलावा तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिसने कुल 224 मैच खेले हैं. दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल में कुल 100 मैच जीते हैं, जबकि उसे 118 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. चौथे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 223 मैच खेले हैं, जिसमें 113 मैचों में उसे जीत मिली है, जबकि 106 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
इसके बाद आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाली पंजाब किंग्स का स्थान आता है, जिसने आईपीएल में कुल 218 मैच खेले हैं. इन मैचों में केवल 98 मैचों में उसे जीत मिली है, जबकि 116 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स में आईपीएल में कुल 209 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 121 मैचों में जीत मिली है, जबकि 86 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
राजस्थान रॉयल्स पहले आईपीएल के विजेता बनकर उभरी थी और वह आईपीएल में अब तक 192 मैच खेल चुकी है. इनमें से 94 मैचों में जीत मिली है, जबकि 93 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 152 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 74 मैचों में जीत और 74 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें.. IPL 2023 : रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, अबकी बार रखेंगे इस बात का ध्यान