ETV Bharat / sports

Kane Williamson knee Surgery : वनडे वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, विलियमसन की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान! - Kane Williamson

Kane Williamson Health Update : इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 से पहले न्यूजजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2023 में पहले मैच में गुजराज टाइटंस के लिए खेलते हुए न्यूजजीलैंड के कप्तान केन विलिमयसन चोटिल हो गए थे. इसके चलते उन्हें IPL से तो बाहर होना ही पड़ा, लेकिन अब विलिमयसन का वनडे वर्ल्डकप में खेलना भी मुश्किल हो सकता है.

Kane Williamson knee surgery
केन विलिमयसन इंजरी
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 2:06 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी केन विलिमयसन की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस लीग के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए गुजराज टीम के केन विलिमयसन चोटिल हो गए थे. इसके चलते उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा था. लेकिन अब ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि केन विलिमयसन भारत में होने वाले वनडे विश्वकप 2023 को भी मिस कर सकते हैं. यह न्यूजीलैंड टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. विलिमयसन न्यूजीलैंड के वनडे कप्तान हैं. ऐसे में टीम को उनकी कमी बहुत खलने वाली हैं.

भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिमयसन चूक सकते हैं. आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए केन विलिमयसन को घुटने में चोट लगी थी. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने एम धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को 4 गेंद रहते हुए 5 विकेट से मात दे दी थी. वहीं, चोट लगने की वजह से गुजरात ने विलिमयसन को टीम से रिलीज कर दिया था. लेकिन अब उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट आया है. अपने घुटने की चोट से जूझ रहे विलिमयसन ने अब सर्जरी का कराने का फैसला किया है. आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए अपने पहले मैच में विलियमसन डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर कैच लेते समय सीधे घुटने के बल मैदान पर गिर गए थे. यह सीएसके की पारी का 13वां ओवर था. वह ऋतुराज गायकवाड़ के छक्के पर कैच लेना चाहते थे.

विलिमयसन नहीं होंगे वनडे वर्ल्डकप का हिस्सा!
केन विलिमयसन इन दिनों न्यूजीलैंड में हैं. वहां उन्होंने अपनी इंजरी के चलते टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट में पता चला है कि उन्हें एसीएल इंजरी हुई है. इसके चलते डॉक्टर ने उन्हें घुटने की सर्जरी कराने की सलाह दी है, लेकिन यह सर्जरी उनके घुटने के आस-पास की सूजन कम होने पर करीब 3 सप्ताह के अंदर की जाएगी. लेकिन अब ऐसे में क्या विलिमयसन वनडे वर्ल्डकप तक फिट होकर वापस अपनी टीम से जुड़ पाएंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो न्यूजीलैंड की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. विलिमयसन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि 'हां इस तरह की चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मेरा फोकस अभी सर्जरी पर और रिहैब शुरू करने पर है. यहां कुछ समय लेगा लेकिन मैं वह सब करने की कोशिश करूंगा जिससे जल्द से जल्द मैं मैदान पर उतर सकूं'.

कैसा रहा है वनडे करियर
केन विलिमयसन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 161 वनडे मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 47.83 के औसत से खेलते हुए 13 शतक लगाए हैं. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड का कहना है कि 'आप शुरूआत में केन को एक खिलाड़ी के तौर पर ले सकते हो, लेकिन जिस तरह का वह नेतृत्वकर्ता है और इंसान है उससे हमे बड़ा झटका लग सकता है. हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है, लेकिन इस समय मुश्किल लग रहा है. अभी हमारा साथ केन के साथ है. यह उसके लिए मुश्किल समय है, ऐसी चोट की आप उम्मीद नहीं करते हो. टॉम लाथम ने इस साल विलियमसन की गैरमौजूदगी में कप्तानी की है और आगामी पाकिस्तान दौरे पर टीम के कप्तान होंगे. अगर विलिमयसन विश्वकप नहीं खेलते हैं, तो कप्तान बनने की रेस में लाथम सबसे आगे हैं.

पढ़ें- Hot Saachi Marwah : हीरोईन सी दिखती है, हीरो की भांजी है, केकेआर के कप्तान की हैं वाइफ

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी केन विलिमयसन की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस लीग के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए गुजराज टीम के केन विलिमयसन चोटिल हो गए थे. इसके चलते उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा था. लेकिन अब ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि केन विलिमयसन भारत में होने वाले वनडे विश्वकप 2023 को भी मिस कर सकते हैं. यह न्यूजीलैंड टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. विलिमयसन न्यूजीलैंड के वनडे कप्तान हैं. ऐसे में टीम को उनकी कमी बहुत खलने वाली हैं.

भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिमयसन चूक सकते हैं. आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए केन विलिमयसन को घुटने में चोट लगी थी. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने एम धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को 4 गेंद रहते हुए 5 विकेट से मात दे दी थी. वहीं, चोट लगने की वजह से गुजरात ने विलिमयसन को टीम से रिलीज कर दिया था. लेकिन अब उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट आया है. अपने घुटने की चोट से जूझ रहे विलिमयसन ने अब सर्जरी का कराने का फैसला किया है. आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए अपने पहले मैच में विलियमसन डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर कैच लेते समय सीधे घुटने के बल मैदान पर गिर गए थे. यह सीएसके की पारी का 13वां ओवर था. वह ऋतुराज गायकवाड़ के छक्के पर कैच लेना चाहते थे.

विलिमयसन नहीं होंगे वनडे वर्ल्डकप का हिस्सा!
केन विलिमयसन इन दिनों न्यूजीलैंड में हैं. वहां उन्होंने अपनी इंजरी के चलते टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट में पता चला है कि उन्हें एसीएल इंजरी हुई है. इसके चलते डॉक्टर ने उन्हें घुटने की सर्जरी कराने की सलाह दी है, लेकिन यह सर्जरी उनके घुटने के आस-पास की सूजन कम होने पर करीब 3 सप्ताह के अंदर की जाएगी. लेकिन अब ऐसे में क्या विलिमयसन वनडे वर्ल्डकप तक फिट होकर वापस अपनी टीम से जुड़ पाएंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो न्यूजीलैंड की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. विलिमयसन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि 'हां इस तरह की चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मेरा फोकस अभी सर्जरी पर और रिहैब शुरू करने पर है. यहां कुछ समय लेगा लेकिन मैं वह सब करने की कोशिश करूंगा जिससे जल्द से जल्द मैं मैदान पर उतर सकूं'.

कैसा रहा है वनडे करियर
केन विलिमयसन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 161 वनडे मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 47.83 के औसत से खेलते हुए 13 शतक लगाए हैं. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड का कहना है कि 'आप शुरूआत में केन को एक खिलाड़ी के तौर पर ले सकते हो, लेकिन जिस तरह का वह नेतृत्वकर्ता है और इंसान है उससे हमे बड़ा झटका लग सकता है. हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है, लेकिन इस समय मुश्किल लग रहा है. अभी हमारा साथ केन के साथ है. यह उसके लिए मुश्किल समय है, ऐसी चोट की आप उम्मीद नहीं करते हो. टॉम लाथम ने इस साल विलियमसन की गैरमौजूदगी में कप्तानी की है और आगामी पाकिस्तान दौरे पर टीम के कप्तान होंगे. अगर विलिमयसन विश्वकप नहीं खेलते हैं, तो कप्तान बनने की रेस में लाथम सबसे आगे हैं.

पढ़ें- Hot Saachi Marwah : हीरोईन सी दिखती है, हीरो की भांजी है, केकेआर के कप्तान की हैं वाइफ

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 6, 2023, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.