ETV Bharat / sports

IPL Match Preview: आज RR के खिलाफ जीत के साथ वापसी करना चाहेगी DC - ipl today Match

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 15वें सीजन में आज यानी बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में दूसरी बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले जब ये दोनों भिड़ी थीं तो संजू सैमसन की टीम ने बाज़ी मारी थी. मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals  ipl latest News  ipl live News  ipl latest News  ipl match preview  Rajasthan Royals  Delhi Capitals  RR vs DC Pitch Report  RR vs DC Playing 11  आईपीएल 2022  राजस्थान रॉयल्स  दिल्ली कैपिटल्स  इंडियन प्रीमियर लीग 2022  आईपीएल में आज का मैच  खेल समाचार  Sports News  ipl today Match
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals, 58th Match
author img

By

Published : May 10, 2022, 11:56 PM IST

नवी मुंबई: पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराने के इरादे से उतरेगी. जबकि रॉयल्स जीत की लय को कायम रखना चाहेंगे. दिल्ली ने 11 में से छह मैच गंवाए हैं और अंकतालिका में पांचवें स्थान पर होने के बावजूद उनकी प्लेआफ की राह उतनी आसान नहीं है. सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के इतने ही मैचों में दस अंक है.

बता दें, दिल्ली का नेट रन रेट प्लस 0.150 है. लेकिन उसे अगले तीनों मैच जीतने होंगे. दूसरी ओर राजस्थान 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसे क्वॉलीफाई करने के लिए दो ही अंक की जरूरत है. उसका रन रेट भी प्लस 0.326 है, जो आखिरी गणना में उपयोगी साबित हो सकता है. इस सत्र में दिल्ली की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रही है. सनराइजर्स को हराने के बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स से 91 रन से हार गई थी. डेवोन कोंवे के खिलाफ उसके गेंदबाज बेबस नजर आए और चेन्नई ने चौकों छक्कों की बौछार लगाकर 200 से अधिक रन बना डाले.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: पहले प्लेऑफ में कौन पहुंचेगा, गावस्कर और हरभजन की भविष्यवाणी जान लीजिए

दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने विकेट लिए हैं, लेकिन पिछले दो मैचों में वह काफी महंगे रहे. तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया की वापसी से बहुत फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि वह पिछले सत्रों का प्रदर्शन दोहरा नहीं सके. खलील अहमद जरूर किफायती रहे और अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन निकले लेकिन उन्हें सलामी जोड़ीदारों से मदद नहीं मिली. दिल्ली पृथ्वी साव से लेकर मनदीप सिंह और श्रीकर भरत को आजमा चुकी है लेकिन वॉर्नर का सही सलामी जोड़ीदार उसे नहीं मिला.

दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म हैं. उन्होंने अपने फॉर्म की झलक दिखाई, लेकिन टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. रॉयल्स के पास टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. युजवेंद्र चहल 14.50 की औसत से 22 विकेट ले चुके हैं. रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई अहम खबरें...

रॉयल्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि जोस बटलर पर अति निर्भरता नहीं रही है. यशस्वी जायसवाल ने पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जमाया. संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल को बेहतर पारियां खेलनी होगी. टीम को शिमरोन हेटमायेर की कमी खलेगी, जो अपने बच्चे के जन्म के कारण गयाना लौट गए हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बर, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी सॉव, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी , ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भारत और टिम सीफर्ट.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गरवाल, जेम्स नीशाम, नाथन कूल्टर-नाइल, रासी वैन डेर डूसन और डेरिल मिचेल.

नवी मुंबई: पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराने के इरादे से उतरेगी. जबकि रॉयल्स जीत की लय को कायम रखना चाहेंगे. दिल्ली ने 11 में से छह मैच गंवाए हैं और अंकतालिका में पांचवें स्थान पर होने के बावजूद उनकी प्लेआफ की राह उतनी आसान नहीं है. सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के इतने ही मैचों में दस अंक है.

बता दें, दिल्ली का नेट रन रेट प्लस 0.150 है. लेकिन उसे अगले तीनों मैच जीतने होंगे. दूसरी ओर राजस्थान 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसे क्वॉलीफाई करने के लिए दो ही अंक की जरूरत है. उसका रन रेट भी प्लस 0.326 है, जो आखिरी गणना में उपयोगी साबित हो सकता है. इस सत्र में दिल्ली की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रही है. सनराइजर्स को हराने के बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स से 91 रन से हार गई थी. डेवोन कोंवे के खिलाफ उसके गेंदबाज बेबस नजर आए और चेन्नई ने चौकों छक्कों की बौछार लगाकर 200 से अधिक रन बना डाले.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: पहले प्लेऑफ में कौन पहुंचेगा, गावस्कर और हरभजन की भविष्यवाणी जान लीजिए

दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने विकेट लिए हैं, लेकिन पिछले दो मैचों में वह काफी महंगे रहे. तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया की वापसी से बहुत फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि वह पिछले सत्रों का प्रदर्शन दोहरा नहीं सके. खलील अहमद जरूर किफायती रहे और अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन निकले लेकिन उन्हें सलामी जोड़ीदारों से मदद नहीं मिली. दिल्ली पृथ्वी साव से लेकर मनदीप सिंह और श्रीकर भरत को आजमा चुकी है लेकिन वॉर्नर का सही सलामी जोड़ीदार उसे नहीं मिला.

दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म हैं. उन्होंने अपने फॉर्म की झलक दिखाई, लेकिन टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. रॉयल्स के पास टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. युजवेंद्र चहल 14.50 की औसत से 22 विकेट ले चुके हैं. रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई अहम खबरें...

रॉयल्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि जोस बटलर पर अति निर्भरता नहीं रही है. यशस्वी जायसवाल ने पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जमाया. संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल को बेहतर पारियां खेलनी होगी. टीम को शिमरोन हेटमायेर की कमी खलेगी, जो अपने बच्चे के जन्म के कारण गयाना लौट गए हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बर, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी सॉव, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी , ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भारत और टिम सीफर्ट.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गरवाल, जेम्स नीशाम, नाथन कूल्टर-नाइल, रासी वैन डेर डूसन और डेरिल मिचेल.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.