मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 69वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मुंबई की टीम 13 में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. टीम के लिए मैच महत्वपूर्ण नहीं है. वहीं, दिल्ली की टीम के लिए यह मैच काफी अहम है. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम अगर यह मैच जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं हारने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का टिकट कंफर्म हो जाएगा.
दिल्ली की टीम फिलहाल 13 मैचों में सात जीत और 6 हार के बाद पांचवें स्थान पर है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ 2 अंक की जरूरत है. अगर डीसी (नेट रनरेट +0.255) रोहित ब्रिगेड को हराने में कामयाब जाती है तो वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (-0.253) से नेट रनरेट के कारण आगे निकलकर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी.
-
🚨 Toss Update 🚨@mipaltan have elected to bowl against @DelhiCapitals.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Follow the match ▶️ https://t.co/sN8zo9RIV4#TATAIPL | #MIvDC pic.twitter.com/M4hl1zb4y7
">🚨 Toss Update 🚨@mipaltan have elected to bowl against @DelhiCapitals.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/sN8zo9RIV4#TATAIPL | #MIvDC pic.twitter.com/M4hl1zb4y7🚨 Toss Update 🚨@mipaltan have elected to bowl against @DelhiCapitals.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/sN8zo9RIV4#TATAIPL | #MIvDC pic.twitter.com/M4hl1zb4y7
दिल्ली ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 17 रन से मात दी थी. वहीं, एमआई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. उसके केवल 6 अंक हैं. मुंबई 13 मैचों में तीन जीत और 10 शिकस्त के बाद सबसे नीचे 10वें पायदान पर है. एमआई ने अपने पिछले मैच में सनराइर्स हैदराबाद के हाथों 3 रन से हार झेली.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: लीजिए आ गया प्लेऑफ का टाइम टेबल & वेन्यू...और कौन किससे टकराएगा
मुंबई और दिल्ली ने आईपीएल में आपसे में कुल 31 मैच खेले हैं. इस दौरान दोनों टीमों में कड़ी रही है. एमआई ने जहां 16 मुकाबले जीते तो डीसी ने 15 बार विजयी परचम फहराया. वहीं, पिछले पांच मैचों की बात करें तो दिल्ली ने तीन और मुंबई ने 2 मर्तबा जीत हासिल की है.
गौरतलब है कि मुंबई और दिल्ली में इस सीजन में दूसरी पार टक्कर हो रही है. इससे पहले, दोनों टीमों के दरम्यान जब 27 मार्च को भिड़ंत हुई थी, तब डीसी ने एमआई को 4 विकेट से हराया था. मुंबई ने 177/5 का स्कोर खड़ा किया था और दिल्ली ने 10 गेंदें बाकी रहते 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया था.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे और खलील अहमद.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, देवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ और मयंक मार्कंडे.