ETV Bharat / sports

IPL 2021: चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं : रोहित

आरसीबी से दो विकेट की हार के बाद रोहित ने कहा, ''चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं. बहुत अच्छा मुकाबला रहा. हमने उन्हें आसानी से नहीं जीतना दिया. हालांकि हम अपने स्कोर से खुश नहीं थे. हमने 20 रन कम बनाए.''

rohit sharma
rohit sharma
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:04 AM IST

चेन्नई: मुंबई इंडियन्स की टीम नौवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना पहला मैच नहीं जीत पायी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि उनकी टीम इससे निराश नहीं है क्योंकि ''चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं.''

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से दो विकेट की हार के बाद रोहित ने कहा, ''चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं. बहुत अच्छा मुकाबला रहा. हमने उन्हें आसानी से नहीं जीतना दिया. हालांकि हम अपने स्कोर से खुश नहीं थे. हमने 20 रन कम बनाए.''

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 159 रन बनाए. हर्षल पटेल ने 27 रन देकर पांच विकेट लेकर उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोका. आरसीबी ने एबी डिविलियर्स के 48 रन की मदद से आठ विकेट पर 160 रन बनाकर जीत से आगाज किया.

रोहित ने कहा, ''हमने कुछ गलतियां की लेकिन ऐसा होता है. हमें उन्हें भूलकर आगे बढ़ना होगा. पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी और हमें अगले कुछ मैचों में इस पर सोचना होगा.

डिविलियर्स के दम पर RCB ने मुंबई इंडियंस को हराया

रोहित ने कहा कि वह आखिरी चार ओवर में डिविलियर्स को आउट करना चाहते थे.

उन्होंने कहा, ''जब आखिरी चार ओवर बचे थे तब हम डिविलियर्स को आउट करना चाहते थे. इसी कारण से हम बुमराह और बोल्ट से गेंदबाजी करवा रहे थे लेकिन हम सफल नहीं हो पाए.''

चेन्नई: मुंबई इंडियन्स की टीम नौवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना पहला मैच नहीं जीत पायी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि उनकी टीम इससे निराश नहीं है क्योंकि ''चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं.''

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से दो विकेट की हार के बाद रोहित ने कहा, ''चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं. बहुत अच्छा मुकाबला रहा. हमने उन्हें आसानी से नहीं जीतना दिया. हालांकि हम अपने स्कोर से खुश नहीं थे. हमने 20 रन कम बनाए.''

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 159 रन बनाए. हर्षल पटेल ने 27 रन देकर पांच विकेट लेकर उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोका. आरसीबी ने एबी डिविलियर्स के 48 रन की मदद से आठ विकेट पर 160 रन बनाकर जीत से आगाज किया.

रोहित ने कहा, ''हमने कुछ गलतियां की लेकिन ऐसा होता है. हमें उन्हें भूलकर आगे बढ़ना होगा. पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी और हमें अगले कुछ मैचों में इस पर सोचना होगा.

डिविलियर्स के दम पर RCB ने मुंबई इंडियंस को हराया

रोहित ने कहा कि वह आखिरी चार ओवर में डिविलियर्स को आउट करना चाहते थे.

उन्होंने कहा, ''जब आखिरी चार ओवर बचे थे तब हम डिविलियर्स को आउट करना चाहते थे. इसी कारण से हम बुमराह और बोल्ट से गेंदबाजी करवा रहे थे लेकिन हम सफल नहीं हो पाए.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.