ETV Bharat / sports

GT vs CSK IPL 2023 : मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने जीत से किया आगाज, सीएसके को 5 विकेट से हराया - गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच

IPL 2023 begins
आईपीएल 2023 का आगाज
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 12:23 AM IST

00:05 April 01

GT Vs CSK IPL 2023 : गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया

आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने जीत लिया है. चेन्नई द्वारा दिए गए 179 रन के लक्ष्य को गुजरात टाइटंस ने 4 गेंद शेष रहते 182 रन बनाकर हासिल कर लिया. गुजरात की ओर से सबसे शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में शुभमन ने 6 चौके ओर 3 छ्क्के जड़े. वहीं चेन्नई की ओर से गेंदबाज राजवर्धन हंगारगेकर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.

22:44 March 31

GT Vs CSK IPL 2023 LIVE : गुजरात टाइटन्स का दूसरा विकेट गिरा, 10 ओवर के बाद स्कोर 93/2

सीएसके को दूसरी सफलता राजवर्धन हंगारगेकर ने दिलाई. 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर हंगारगेकर ने साईं सुदर्शन को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच आउट हुए. सुदर्शन ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए. 10 ओवर के बाद स्कोर 93/2. क्रीज पर शुभमन गिल 26 गेंद पर 38 रन और हार्दिक पंड्या 3 गेंद पर 3 रन बनाकर मौजूद.

22:17 March 31

GT Vs CSK IPL 2023 LIVE : गुजरात टाइटन्स का पहला विकेट गिरा, 4 ओवर के बाद स्कोर (41/1)

गुजरात टाइटन्स का पहला विकेट रिद्धिमान साहा के रूप में गिरा. राजवर्धन हंगारगेकर की चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर रिद्धिमान साहा शिवम दुब के हाथों कैच आउट हुए. साहा ने 16 गेंद पर 25 रन बनाए. 4 ओवर के बाद स्कोर (41/1). क्रीज पर सुदर्शन साईं और शुभमन गिल 8 गेंद पर 9 रन बनाकर मौजूद.

21:52 March 31

GG vs CSK IPL 2023: गुजराज टाइटंस की बल्लेबाजी हुई शुरू

गुजरात टाइटंस की ओर से ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की. सीएसके की ओर से पहला ओवर तेज गेंजबाज दीपक चाहर ने फेंका. 1 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर (3/0).

21:35 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर 178/7

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजराट टाइटन्स को 179 रन का लक्ष्य दिया. आखिरी में धोनी ने 7 गेंद पर 14 रन और मिचेल सैंटनर 3 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट, राशिद खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट, अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट और जॉश लिटिल ने 4 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट चटकाया. सीएसके की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ 50 गेंद पर 92 रन बनाकर आउट हुए.

21:24 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: सीएसके का सातवां विकेट गिरा, 19 ओवर के बाद स्कोर 165/7

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी को एक ओवर विकेट मिला. शमी ने शिवम दुबे को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया. शिवन ने 18 गेंद पर 19 रन बनाए. क्रीज पर धोनी 2 गेंद पर 2 रन और मिचेल सैंटनर मौजूद.

21:15 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: सीएसके को दो ओर झटके, 18 ओवर के बाद स्कोर 155/6

सीएसके का पांचवा विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में. शतक से चूकते हुए ऋतुराज 50 गेंद पर 92 रन बनाकर आउट हुए. अल्जारी जोसेफ की 18वें ओवर की पहली गेंद फुल्टॉस पर ऋतुराज ने लॉग ऑन पर शॉट खेला लेकिन गिल ने लपक लिया. इसके बाद क्रीज पर रवींद्र जडेजा आए. लेकिन जडेजा भी ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर को कैच दे बैठे. जडेजा ने 2 गेंद पर 1 रन बनाए. क्रीज पर शिवम दुबे 15 गेंद पर 11 रन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूद. 18 ओवर के बाद स्कोर 155/6.

20:50 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: सीएसके का चौथा विकेट गिरा, 13 ओवर के बाद स्कोर 121/4

सीएसके का चौथा विकेट अंबाती रायडू के रूप में गिरा. जॉश लिटिल की 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर अंबाती रायडू बोल्ड हो गए. अंबाती ने 12 गेंद पर 12 रन बनाए. ऋतुराज 37 गेंद पर 76 रन और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद.

20:27 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: ऋतुराज गायववाड़ का अर्धशतक, 11 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 100/3

आईपीएल 2023 का पहला अर्धशतक ऋतुराज गायववाड़ ने नाम रिकॉर्ड हो गया है. उन्होंने 23 गेंद पर 50 रन बनाए. छक्का मारकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया.

20:21 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: सीएसके का तीसरा विकेट गिरा. 8 ओवर के बाद स्कोर 72/3

बेन स्टोक्स के रूप में सीएसके को तीसरा झटका लगा. राशिद खान ने मैच में दूसरा विकेट लिया. स्कोक्स ने 7 गेंद पर 6 रन बनाए. 8वें ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स कीपर रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे. ऋतुराज 19 पर 38 और अंबाती रायडू क्रीज पर मौजूद

20:03 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: सीएसके का दूसरा विकेट गिरा, मोईन अली आउट, 6 ओवर के बाद स्कोर 51/2

गुजरात टाइटंस को दूसरी सफलता राशिद खान ने दिलाई. लेग स्पिनर राशिद ने दिलाई. राशिद के छठे ओवर की 5वीं गेंद पर मोईन प्वाइंट पर खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले से लगकर सीधे विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के ग्लब्स में फंस गई. मोईन ने 17 गेंद पर 23 रन बनाए. 6 ओवर के बाद का स्कोर 51/2. क्रीज पर ऋतुराज 13 गेंद पर 24 रन और बेन स्टोक्स मौजूद.

19:47 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: गुजरात को पहली सफलता, कॉन्वे आउट

गुजरात टाइटन्स को पहली सफलता तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने दिलाई. शमी ने कॉन्वे को बोल्ड किया. कॉन्वे 6 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए. 3 ओवर के बाद स्कोर 14/1. इसके साथ ही आईपीएल 2023 का पहला विकेट शमी के खाते में गया. क्रीज पर ऋतुराज और मोईन अली मौजूद.

19:35 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: सीएसके की बल्लेबाजी शुरू

सीएसके की तरफ से डेवन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की. गुजरात टाइटन्स की तरफ से पहले मोहम्मद ने ओवर डाला. एक ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 2/0

19:22 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: टॉस के बाद प्लेइंग-11 चुनने की आजादी

आईपीएल 2023 के आगाज के साथ ही आईपीएल नियमों में कुछ बदलाव भी किया गया है. अब कप्तान टॉस के बाद अपने प्लेइंग 11 पर चुन सकेंगे. इससे पहले टॉस से पहले प्लेइंग 11 घोषित करनी पड़ती थी. इस बदले नियम से टीमें ये देखकर कि वे पहले बल्लेबाजी कर रही हैं या गेंदबाजी, उसके अनुसार बेस्ट प्लेइंग-11 चुन सकेगी. यह टीमों को इम्पैक्ट प्लेयर के लिए योजना बनाने में भी मदद करेगा.

19:16 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज चुनी. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते क्योंकि पिच विकेट के लिए अच्छी है. वहीं, इससे पहले पिछले सीजन में सीएसके और गुजराट टाइटन्स के बीच दो मुकाबले हुए. दोनों ही मैच गुजरात जीता है.

19:02 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: दोनों टीम के कप्तान मैदान पर पहुंचे.

विकेट बल्लेबाजी के लिए सही है. पिच पर हल्की घास है. उम्मीद है कि गेंद में अच्छी उछाल भी रहेगी, जो भी टीम टॉस जीतेगी, पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

18:51 March 31

IPL 2023 Opening Ceremony LIVE: स्टेज पर पहुंचे गुजरात और चेन्नई के कप्तान

अरिजित के सुरों और रश्मिका-तमन्ना के 40 मिनट के डांस परफॉर्मेंस के बाद लीग के उद्घाटन मैच के दोनों टीमों के कप्तान को स्टेज पर बुलाया गया. इसके साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात टाइटन्स कप्तान हार्दिक पंड्या को आज के मैच के लिए शुभकामनाएं दी.

18:40 March 31

IPL 2023 Opening Ceremony LIVE: तमन्ना और रश्मिका का तड़का

अरिजित के सुरों के बाद स्टेज पर जलवा बिखेरने तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंधाना पहुंचीं. तमन्ना और रश्मिका ने सबसे पहले फिल्म 'पुष्पा' के गीतों से शुरुआत की. सामी सामी के बाद जोगीरा के गाने पर धमाकेदार डांस किया. इसके बाद रश्मिका ने ऑस्कर विनर फिल्म 'नाटू-नाटू' सॉन्ग पर स्टेज में 'आग' लगाई.

18:27 March 31

IPL 2023 Opening Ceremony LIVE: अरिजित सिंह के बैक टू बैक सुपरहीट सॉन्ग

अरिजित सिंह ने बैक टू बैक अपने सभी सुपरहीट गाने गाए. इलाही मेरा जी आये गाने पर दर्शकों की खुशी देखने लायक थी. वहीं, इसके बाद अरिजित सिंह एक ओपन जीप में खड़े होकर ग्राउंड के चारों तरफ घूमे. उन्होंने 'ओ देवा देवा' गाना गाया. दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है. आईपीएल 2023 को होस्ट मंदिरा बेदी कर रही हैं. उन्होंने स्टेज पर आकर अगली परफॉरमेंस के लिए रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया को बुलाया.

18:10 March 31

IPL 2023 Opening Ceremony LIVE: अरिजित सिंह ने सुरों से बांधा समा

फेमस सिंगल अरिजित सिंह ने आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत की. अरिजित ने सबसे पहले 'ऐ वतन मेरे वतन' गीत गाया. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा पड़ा है. इसके बाद अरिजित ने 'अपना बना ले पिया', 'तुझे कितना चाहने लगे हम', 'ओम नम् शिवाय' जैसे कई गीतों से दर्शकों को नाचने में मजबूर कर दिया.

17:50 March 31

आईपीएल 2023 की धमाकेदार शुरुआत

अहमदाबादः इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का शानदार आगाज हुआ है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ आईपीएल के 16वें सीजन का बिगुल बजा. रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंधाना और अरिजीत सिंह ने अपना जलवा बिखेरा. आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स से था. शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत की.

गुजरात टाइटन्स की टीम
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, अल्ज़ीरी जोसेफ़, यश दयाल.

सीएसके की टीम
डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जाडेजा, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगारगेकर

ये भी पढ़ेंः IPL 2023 : आईपीएल के नियमों में किए गए बदलाव, अब टॉस के बाद कप्तान चुन सकेंगे प्लेइंग-11, जानिए क्या होगा फायदा

00:05 April 01

GT Vs CSK IPL 2023 : गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया

आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने जीत लिया है. चेन्नई द्वारा दिए गए 179 रन के लक्ष्य को गुजरात टाइटंस ने 4 गेंद शेष रहते 182 रन बनाकर हासिल कर लिया. गुजरात की ओर से सबसे शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में शुभमन ने 6 चौके ओर 3 छ्क्के जड़े. वहीं चेन्नई की ओर से गेंदबाज राजवर्धन हंगारगेकर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.

22:44 March 31

GT Vs CSK IPL 2023 LIVE : गुजरात टाइटन्स का दूसरा विकेट गिरा, 10 ओवर के बाद स्कोर 93/2

सीएसके को दूसरी सफलता राजवर्धन हंगारगेकर ने दिलाई. 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर हंगारगेकर ने साईं सुदर्शन को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच आउट हुए. सुदर्शन ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए. 10 ओवर के बाद स्कोर 93/2. क्रीज पर शुभमन गिल 26 गेंद पर 38 रन और हार्दिक पंड्या 3 गेंद पर 3 रन बनाकर मौजूद.

22:17 March 31

GT Vs CSK IPL 2023 LIVE : गुजरात टाइटन्स का पहला विकेट गिरा, 4 ओवर के बाद स्कोर (41/1)

गुजरात टाइटन्स का पहला विकेट रिद्धिमान साहा के रूप में गिरा. राजवर्धन हंगारगेकर की चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर रिद्धिमान साहा शिवम दुब के हाथों कैच आउट हुए. साहा ने 16 गेंद पर 25 रन बनाए. 4 ओवर के बाद स्कोर (41/1). क्रीज पर सुदर्शन साईं और शुभमन गिल 8 गेंद पर 9 रन बनाकर मौजूद.

21:52 March 31

GG vs CSK IPL 2023: गुजराज टाइटंस की बल्लेबाजी हुई शुरू

गुजरात टाइटंस की ओर से ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की. सीएसके की ओर से पहला ओवर तेज गेंजबाज दीपक चाहर ने फेंका. 1 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर (3/0).

21:35 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर 178/7

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजराट टाइटन्स को 179 रन का लक्ष्य दिया. आखिरी में धोनी ने 7 गेंद पर 14 रन और मिचेल सैंटनर 3 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट, राशिद खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट, अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट और जॉश लिटिल ने 4 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट चटकाया. सीएसके की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ 50 गेंद पर 92 रन बनाकर आउट हुए.

21:24 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: सीएसके का सातवां विकेट गिरा, 19 ओवर के बाद स्कोर 165/7

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी को एक ओवर विकेट मिला. शमी ने शिवम दुबे को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया. शिवन ने 18 गेंद पर 19 रन बनाए. क्रीज पर धोनी 2 गेंद पर 2 रन और मिचेल सैंटनर मौजूद.

21:15 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: सीएसके को दो ओर झटके, 18 ओवर के बाद स्कोर 155/6

सीएसके का पांचवा विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में. शतक से चूकते हुए ऋतुराज 50 गेंद पर 92 रन बनाकर आउट हुए. अल्जारी जोसेफ की 18वें ओवर की पहली गेंद फुल्टॉस पर ऋतुराज ने लॉग ऑन पर शॉट खेला लेकिन गिल ने लपक लिया. इसके बाद क्रीज पर रवींद्र जडेजा आए. लेकिन जडेजा भी ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर को कैच दे बैठे. जडेजा ने 2 गेंद पर 1 रन बनाए. क्रीज पर शिवम दुबे 15 गेंद पर 11 रन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूद. 18 ओवर के बाद स्कोर 155/6.

20:50 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: सीएसके का चौथा विकेट गिरा, 13 ओवर के बाद स्कोर 121/4

सीएसके का चौथा विकेट अंबाती रायडू के रूप में गिरा. जॉश लिटिल की 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर अंबाती रायडू बोल्ड हो गए. अंबाती ने 12 गेंद पर 12 रन बनाए. ऋतुराज 37 गेंद पर 76 रन और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद.

20:27 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: ऋतुराज गायववाड़ का अर्धशतक, 11 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 100/3

आईपीएल 2023 का पहला अर्धशतक ऋतुराज गायववाड़ ने नाम रिकॉर्ड हो गया है. उन्होंने 23 गेंद पर 50 रन बनाए. छक्का मारकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया.

20:21 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: सीएसके का तीसरा विकेट गिरा. 8 ओवर के बाद स्कोर 72/3

बेन स्टोक्स के रूप में सीएसके को तीसरा झटका लगा. राशिद खान ने मैच में दूसरा विकेट लिया. स्कोक्स ने 7 गेंद पर 6 रन बनाए. 8वें ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स कीपर रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे. ऋतुराज 19 पर 38 और अंबाती रायडू क्रीज पर मौजूद

20:03 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: सीएसके का दूसरा विकेट गिरा, मोईन अली आउट, 6 ओवर के बाद स्कोर 51/2

गुजरात टाइटंस को दूसरी सफलता राशिद खान ने दिलाई. लेग स्पिनर राशिद ने दिलाई. राशिद के छठे ओवर की 5वीं गेंद पर मोईन प्वाइंट पर खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले से लगकर सीधे विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के ग्लब्स में फंस गई. मोईन ने 17 गेंद पर 23 रन बनाए. 6 ओवर के बाद का स्कोर 51/2. क्रीज पर ऋतुराज 13 गेंद पर 24 रन और बेन स्टोक्स मौजूद.

19:47 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: गुजरात को पहली सफलता, कॉन्वे आउट

गुजरात टाइटन्स को पहली सफलता तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने दिलाई. शमी ने कॉन्वे को बोल्ड किया. कॉन्वे 6 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए. 3 ओवर के बाद स्कोर 14/1. इसके साथ ही आईपीएल 2023 का पहला विकेट शमी के खाते में गया. क्रीज पर ऋतुराज और मोईन अली मौजूद.

19:35 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: सीएसके की बल्लेबाजी शुरू

सीएसके की तरफ से डेवन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की. गुजरात टाइटन्स की तरफ से पहले मोहम्मद ने ओवर डाला. एक ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 2/0

19:22 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: टॉस के बाद प्लेइंग-11 चुनने की आजादी

आईपीएल 2023 के आगाज के साथ ही आईपीएल नियमों में कुछ बदलाव भी किया गया है. अब कप्तान टॉस के बाद अपने प्लेइंग 11 पर चुन सकेंगे. इससे पहले टॉस से पहले प्लेइंग 11 घोषित करनी पड़ती थी. इस बदले नियम से टीमें ये देखकर कि वे पहले बल्लेबाजी कर रही हैं या गेंदबाजी, उसके अनुसार बेस्ट प्लेइंग-11 चुन सकेगी. यह टीमों को इम्पैक्ट प्लेयर के लिए योजना बनाने में भी मदद करेगा.

19:16 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज चुनी. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते क्योंकि पिच विकेट के लिए अच्छी है. वहीं, इससे पहले पिछले सीजन में सीएसके और गुजराट टाइटन्स के बीच दो मुकाबले हुए. दोनों ही मैच गुजरात जीता है.

19:02 March 31

GG Vs CSK IPL 2023: दोनों टीम के कप्तान मैदान पर पहुंचे.

विकेट बल्लेबाजी के लिए सही है. पिच पर हल्की घास है. उम्मीद है कि गेंद में अच्छी उछाल भी रहेगी, जो भी टीम टॉस जीतेगी, पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

18:51 March 31

IPL 2023 Opening Ceremony LIVE: स्टेज पर पहुंचे गुजरात और चेन्नई के कप्तान

अरिजित के सुरों और रश्मिका-तमन्ना के 40 मिनट के डांस परफॉर्मेंस के बाद लीग के उद्घाटन मैच के दोनों टीमों के कप्तान को स्टेज पर बुलाया गया. इसके साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात टाइटन्स कप्तान हार्दिक पंड्या को आज के मैच के लिए शुभकामनाएं दी.

18:40 March 31

IPL 2023 Opening Ceremony LIVE: तमन्ना और रश्मिका का तड़का

अरिजित के सुरों के बाद स्टेज पर जलवा बिखेरने तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंधाना पहुंचीं. तमन्ना और रश्मिका ने सबसे पहले फिल्म 'पुष्पा' के गीतों से शुरुआत की. सामी सामी के बाद जोगीरा के गाने पर धमाकेदार डांस किया. इसके बाद रश्मिका ने ऑस्कर विनर फिल्म 'नाटू-नाटू' सॉन्ग पर स्टेज में 'आग' लगाई.

18:27 March 31

IPL 2023 Opening Ceremony LIVE: अरिजित सिंह के बैक टू बैक सुपरहीट सॉन्ग

अरिजित सिंह ने बैक टू बैक अपने सभी सुपरहीट गाने गाए. इलाही मेरा जी आये गाने पर दर्शकों की खुशी देखने लायक थी. वहीं, इसके बाद अरिजित सिंह एक ओपन जीप में खड़े होकर ग्राउंड के चारों तरफ घूमे. उन्होंने 'ओ देवा देवा' गाना गाया. दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है. आईपीएल 2023 को होस्ट मंदिरा बेदी कर रही हैं. उन्होंने स्टेज पर आकर अगली परफॉरमेंस के लिए रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया को बुलाया.

18:10 March 31

IPL 2023 Opening Ceremony LIVE: अरिजित सिंह ने सुरों से बांधा समा

फेमस सिंगल अरिजित सिंह ने आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत की. अरिजित ने सबसे पहले 'ऐ वतन मेरे वतन' गीत गाया. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा पड़ा है. इसके बाद अरिजित ने 'अपना बना ले पिया', 'तुझे कितना चाहने लगे हम', 'ओम नम् शिवाय' जैसे कई गीतों से दर्शकों को नाचने में मजबूर कर दिया.

17:50 March 31

आईपीएल 2023 की धमाकेदार शुरुआत

अहमदाबादः इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का शानदार आगाज हुआ है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ आईपीएल के 16वें सीजन का बिगुल बजा. रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंधाना और अरिजीत सिंह ने अपना जलवा बिखेरा. आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स से था. शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत की.

गुजरात टाइटन्स की टीम
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, अल्ज़ीरी जोसेफ़, यश दयाल.

सीएसके की टीम
डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जाडेजा, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगारगेकर

ये भी पढ़ेंः IPL 2023 : आईपीएल के नियमों में किए गए बदलाव, अब टॉस के बाद कप्तान चुन सकेंगे प्लेइंग-11, जानिए क्या होगा फायदा

Last Updated : Apr 1, 2023, 12:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.