ETV Bharat / sports

IPL 2021: कप्तान के रूप में आक्रामक थे गौतम गंभीर: पैट कमिंस - आईपीएल 14

पैट कमिंस ने कहा, ''बतौर कप्तान गंभीर का रवैया मैदान पर हमेशा ही बहुत ही आक्रामक था और यह मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद आया.''

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 8:37 AM IST

हैदराबाद: दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है. कमिंस के अनुसार गंभीर एक कप्तान के रूप में हमेशा से ही काफी आक्रामक थे. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से गौतम ने साल 2014 के दौरान अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था, वह बहुत ही शानदार था.

बता दें कि, पैट कमिंस ने साल 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था और उसी साल टीम ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.

सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ रूबरू होते हुए कमिंस ने कहा, ''मैं 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में खेलने का पूरा लुत्फ उठाया.''

पैट कमिंस
पैट कमिंस

उन्होंने आगे कहा, ''मेरा आईपीएल में पसंदीदा पल साल 2014 में था, जब केकेआर ने खिताब जीता. मैंने पाया कि केकेआर के खिताब जीतने के बाद हजारों फैंस सड़कों पर झूम रहे थे, नाच गा रहे थे. बतौर कप्तान गंभीर का रवैया मैदान पर हमेशा ही बहुत ही आक्रामक था और यह मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद आया.''

IPL 2021: रिंकू सिंह के स्थान पर KKR में शामिल हुए गुरकीरत सिंह मान

जब एक फैन ने कमिंस से पूछा कि आपको कौन सा गेंदबाज अधिक पसंद आता है तो इस पर उन्होंने कहा, ''मुझे बुमराह और केकेआर के युवा कमलेश नागरकोटी को देखना बहुत भाता है.''

पैट कमिंस ने अभी तक कुल 30 आईपीएल मैच खेले हैं और 31.31 की औसत के साथ 29 विकेट चटकाए हैं.

हैदराबाद: दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है. कमिंस के अनुसार गंभीर एक कप्तान के रूप में हमेशा से ही काफी आक्रामक थे. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से गौतम ने साल 2014 के दौरान अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था, वह बहुत ही शानदार था.

बता दें कि, पैट कमिंस ने साल 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था और उसी साल टीम ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.

सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ रूबरू होते हुए कमिंस ने कहा, ''मैं 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में खेलने का पूरा लुत्फ उठाया.''

पैट कमिंस
पैट कमिंस

उन्होंने आगे कहा, ''मेरा आईपीएल में पसंदीदा पल साल 2014 में था, जब केकेआर ने खिताब जीता. मैंने पाया कि केकेआर के खिताब जीतने के बाद हजारों फैंस सड़कों पर झूम रहे थे, नाच गा रहे थे. बतौर कप्तान गंभीर का रवैया मैदान पर हमेशा ही बहुत ही आक्रामक था और यह मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद आया.''

IPL 2021: रिंकू सिंह के स्थान पर KKR में शामिल हुए गुरकीरत सिंह मान

जब एक फैन ने कमिंस से पूछा कि आपको कौन सा गेंदबाज अधिक पसंद आता है तो इस पर उन्होंने कहा, ''मुझे बुमराह और केकेआर के युवा कमलेश नागरकोटी को देखना बहुत भाता है.''

पैट कमिंस ने अभी तक कुल 30 आईपीएल मैच खेले हैं और 31.31 की औसत के साथ 29 विकेट चटकाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.