ETV Bharat / sports

Yashasvi Jaiswal IPL Century : यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी के फैन हुए रॉबिन उथप्पा, कही ये बड़ी बात

Robin Uthappa praised Yashasvi Jaiswal : पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी के कायल हो गए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ यशस्वी ने शानदार सेंचुरी लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. रॉबिन ने यशस्वी को भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार बताया है.

Yashasvi Jaiswal
यशस्वी जायसवाल
author img

By

Published : May 1, 2023, 3:34 PM IST

Updated : May 1, 2023, 3:51 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा यशस्वी जायसवाल के मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल के प्रदर्शन को देखकर हैरान रह गए. यशस्वी की इस ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस की रॉबिन उथप्पा ने खूब सराहना की है. IPL के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने तीन गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने भले ही हार झेली. लेकिन राजस्थान टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस मैच के बाद खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस मुकाबले में यशस्वी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक पूरा किया. इस सीजन में वह शतक लगाने वाले तीसरे बैट्समैन बन गए हैं.

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार में से एक हैं. मुंबई इंडियंस ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में एक हाई स्कोरिंग थ्रिलर में राजस्थान रॉयल्स पर 6 विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज की और आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही. यशस्वी ने 62 गेंद में 16 चौके और 8 छक्के जड़कर 124 रन बनाए. राजस्थान टीम ने 213 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मुंबई टीम ने सूर्यकुमार यादव की 29 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के लगाकर 55 रनों की पारी और टिम डेविड के शानदार प्रदर्शन से हासिल कर लिया.

टिम डेविड ने केवल 14 गेंदों में 45 रनों की धुआंधार तेज पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए. यशस्वी का यह आईपीएल में पहला शतक था. रॉबिन उथप्पा ने कहा कि 'युवा सलामी बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार्स में से एक हैं. उन्होंने शुरू से ही अपना इरादा दिखाया. उनकी निडर बल्लेबाजी और जिस तरह से वह इसे अप्रोच करते हैं, वो बहुत बहादुर हैं. उन्होंने इस सीजन में पूरी मेहनत की है'. लेकिन यशस्वी की पारी राजस्थान को जीत नहीं दिला पाई. टिम डेविड ने अंतिम ओवर में तीन छक्कों के साथ मुंबई के रन चेज को पूरा किया और तीन गेंद शेष रहते मैच जीत लिया.

नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा यशस्वी जायसवाल के मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल के प्रदर्शन को देखकर हैरान रह गए. यशस्वी की इस ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस की रॉबिन उथप्पा ने खूब सराहना की है. IPL के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने तीन गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने भले ही हार झेली. लेकिन राजस्थान टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस मैच के बाद खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस मुकाबले में यशस्वी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक पूरा किया. इस सीजन में वह शतक लगाने वाले तीसरे बैट्समैन बन गए हैं.

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार में से एक हैं. मुंबई इंडियंस ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में एक हाई स्कोरिंग थ्रिलर में राजस्थान रॉयल्स पर 6 विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज की और आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही. यशस्वी ने 62 गेंद में 16 चौके और 8 छक्के जड़कर 124 रन बनाए. राजस्थान टीम ने 213 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मुंबई टीम ने सूर्यकुमार यादव की 29 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के लगाकर 55 रनों की पारी और टिम डेविड के शानदार प्रदर्शन से हासिल कर लिया.

टिम डेविड ने केवल 14 गेंदों में 45 रनों की धुआंधार तेज पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए. यशस्वी का यह आईपीएल में पहला शतक था. रॉबिन उथप्पा ने कहा कि 'युवा सलामी बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार्स में से एक हैं. उन्होंने शुरू से ही अपना इरादा दिखाया. उनकी निडर बल्लेबाजी और जिस तरह से वह इसे अप्रोच करते हैं, वो बहुत बहादुर हैं. उन्होंने इस सीजन में पूरी मेहनत की है'. लेकिन यशस्वी की पारी राजस्थान को जीत नहीं दिला पाई. टिम डेविड ने अंतिम ओवर में तीन छक्कों के साथ मुंबई के रन चेज को पूरा किया और तीन गेंद शेष रहते मैच जीत लिया.

पढ़ें- Tim David Tilak Varma video : मैच जीतने के बाद टिम डेविड ने खोला सीक्रेट, देखें Video

(आईएएनएस)

Last Updated : May 1, 2023, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.