दुबई: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर बेहद प्रतिस्पर्धी हैं, लेकिन मैदान के बाहर वह एक दम अलग इंसान हैं. जाम्पा ने कोहली के साथ आईपीएल-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ड्रेसिंग रूम को साझा किया है. कोहली बेंगलोर के कप्तान हैं.
जाम्पा ने अपने एक बयान में कहा, "वह मैदान के बाहर बिल्कुल अलग इंसान हैं. आपने उनका आक्रामक अंदाज देखा और देखा है कि वह मैदान पर कितने प्रतिस्पर्धी हैं. लेकिन वह मैदान के बाहर उन खिलाड़ियों में से हैं जो बेहद आराम से रहते हैं."
उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है कि आप हमेशा उनके खिलाफ खेलते हैं. आपको पता चलता है कि वह मैदान पर कैसे हैं और फिर उनके साथ क्रिकेट के मैदान से इतर समय बिताने का मौका मिला तब आप देखते हैं कि वह हकीकत में कैसे हैं."
बिना किसी संदेह के मुंबई इंडियंस इस साल की सर्वश्रेष्ठ टीम : डिविलियर्स
जाम्पा ने इस आईपीएल में सिर्फ तीन मैच खेले और दो विकेट हासिल किए.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, "वह उस तरह के खिलाड़ी हैं कि जैसे ही वह मैदान में उतरते हैं तो बेहद प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं. मैंने उनके साथ खेलते हुए यह देखा है. उनके दो अलग-अलग रूप हैं. उनके ऊपर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीदों को दबाव है. लेकिन जब वह मैदान के बाहर बेहद शानदार इंसान हैं."
उन्होंने कहा, "वह ऐसे इंसान हैं जो काफी हंसते हैं. आप विश्व का एक सबसे खराब जोक मारे और वह हंस देंगे."
बताते चलें कि, मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. वनडे फॉर्मेट में जाम्पा ने कोहली को पांच बार आउट किया है.