हैदराबाद: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल-13 का खिताब अपने नाम किया. ये रिकॉर्ड पांचवां मौका रहा, जब मुंबई ने टूर्नामेंट जीतकर अपने नाम किया हो. टीम के पीछे की सफलता में एक बड़ा हाथ कप्तान रोहित शर्मा और कोच महेला जयवर्धने का रहा.
मुंबई के चैंपियन बनने के बाद जयवर्धने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में महेला जयवर्धने को ये कहते देखा गया कि भले ही हमारे पास ऑरेंज कैप और पर्पल कैप न हो, लेकिन हमारे पास ट्रॉफी है, जो मायने रखता है.
-
🏆➡️ "We've got this 2.0" ft @MahelaJay 💙#OneFamily #MumbaiIndians #Believe🖐🏼 #MIChampion5 pic.twitter.com/0YVrTN5vxU
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🏆➡️ "We've got this 2.0" ft @MahelaJay 💙#OneFamily #MumbaiIndians #Believe🖐🏼 #MIChampion5 pic.twitter.com/0YVrTN5vxU
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 11, 2020🏆➡️ "We've got this 2.0" ft @MahelaJay 💙#OneFamily #MumbaiIndians #Believe🖐🏼 #MIChampion5 pic.twitter.com/0YVrTN5vxU
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 11, 2020
क्या मेगा ऑक्शन के जरिए दिल्ली कैपिटल्स में वापस लौटेंगे बोल्ट?
दरअसल, पिछले साल जब मुंबई इंडियंस ने आईपीएल जीता था तब जयवर्धने ने कहा था ''हमारे पास न ही ऑरेंज कैप है और न ही पर्पल कैप, लेकिन हमारे पास ट्रॉफी है, जो सबसे ज्यादा मायने रखती है.''
इस बार भी जब मुंबई ने आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया, तो महेला ने कहा, ''धन्यवाद कि इस बार आपने इसको (आईपीएल-12 फाइनल की तरह) अंतिम गेंद तक नहीं जाने दिया. लेकिन याद रखें, मैंने पिछले साल भी कहा था कि कोई ऑरेंज कैप नहीं कोई पर्पल कैप नहीं लेकिन बुमराह, मलिंगा चाहते थे कि इस बार आप ऐसा करें (पर्पल कैप जीतें) और मामला बेहद करीब भी रहा.''
बताते चलें कि पर्पल कैप दिल्ली के कगिसो रबाडा (30 विकेट) हासिल करने में सफल रहे. जबकि बुमराह ने पूरे सीजन में 27 विकेट अपने नाम किए.