केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि उसकी सरकार ने बुधवार को कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीर भ्रष्टाचार के बाद वो देश में क्रिकेट की राष्ट्रीय संस्था के मामलों में हस्तक्षेप का इरादा रखती है.
खेल मंत्री नाथी मेथेथवा ने एक बयान में कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को इस कदम की जानकारी दे दी है. ICC का संविधान सरकारी हस्तक्षेप को प्रतिबंधित करता है और सजा के रूप में आम तौर पर राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के स्वतंत्र रूप से काम शुरू करने तक देश की टीम को अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया जाता है.
दक्षिण अफ्रीका सरकार और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के बीच तनाव क्रिकेट बोर्ड के मामलों की लंबे समय से चली आ रही जांच के कारण है. इस जांच के बाद अगस्त को CSA के CEO थबांग मेरोई को गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था.
लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने स्वतंत्र जांचकर्ता की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया और साथ ही सरकार से जुड़े दक्षिण अफ्रीका खेल महासंघ एवं ओलंपिक समिति की CSA के मामलों की स्वयं जांच कराने का भी विरोध किया.
CSA को हालांकि अंतत: झुकना पड़ा और उसने फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट इस महीने सार्वजनिक कर दी. रिपोर्ट मिलने के दो महीने से अधिक समय बाद सार्वजनिक की गई.