मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में एक नया चेहरा आपको देखने को मिलेगा. आपको बता दें एडम मिल्ने के चोटिल होने के बाद वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ को उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने शामिल किया है.
26 वर्षीय मिल्ने इस सीजन में एक भी मैच खेले बिना ही एड़ी की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. आईपीएल प्रबंधन के बयान के मुताबित, मुंबई इंडियंस ने चोटिल एडम मिल्ने की जगह टीम में अलजारी जोसेफ को चुना है.
जोसेफ ने वेस्टइंडीज के लिए 9 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले हैं. जोसेफ वेस्टइंडीज के लिए 25 टेस्ट और 24 वनडे विकेट भी झटक चुके हैं. उनके टीम में शामिल होने से, टीम का तेज गेंदबाजी अटैक और मजबूत होने की उम्मीद है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम से लसिथ मलिंगा भी जुड़ चुके हैं.
गौरतलब है मुंबई इंडियंस को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना करना है.
मुंबई इंडियंस का संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लिनेगन, रसिख सलाम, लसिथ मलिंगा.