ETV Bharat / sports

स्पिनरों के लिए अनुपयोगी हालात में भी जडेजा से गेंदबाजी कराने को मजबूर हुए कोहली - Sports News in Hindi

अपने पास चार तेज गेंदबाज होने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली को बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को दूसरे दिन आक्रमण में शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Virat Kohli  भारतीय कप्तान विराट कोहली  विराट कोहली  स्पिनर रवींद्र जडेजा  spinner ravindra jadeja  टेस्ट मैच  भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच  Sports News in Hindi  खेल समाचार
भारतीय कप्तान विराट कोहली
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 12:06 PM IST

लॉडर्स (लंदन): अपने पास चार तेज गेंदबाज होने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली को बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को दूसरे दिन आक्रमण में शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कोहली ने यह फैसला उस समय लिया, जब आसमान में बादल थे और हालात पूरी तरह तेज गेंदबाजों के लायक थे.

इसका कारण पहले टेस्ट में भारत की धीमी ओवर-रेट थी, जिसके कारण उसे ड्रॉ पहले टेस्ट से हासिल चार में से दो अंक काट दिए गए थे. अब जबकि प्रत्येक टेस्ट मैच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का एक हिस्सा है, दो साल के चक्र के समापन पर तालिका के शीर्ष पर बने रहना अहम है. ऐसे में एक-एक अंक मायने रखता है. इसका कारण यह है कि यही अंक जुटाकर केवल दो टीमें ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट: भारत के 364 के जवाब में इंग्लैंड ने बनाए 3 विकेट पर 119

जिन हालात में कोहली ने जडेजा से गेंदबाजी कराई, उनके जैसा एक धीमा गेंदबाज परिस्थितियों के अनुकूल नहीं था. खासकर जहां पिच पर अभी भी घास की पट्टियां थीं और टूट-फूट के छोटे निशान थे. दूसरे शब्दों में, दोनों सिरों पर तेज गेंदबाजों को लगाने की जरूर थी. लेकिन आईसीसी के नए, ओवर-रेट पर कोई सहिष्णुता के दृष्टिकोण से निर्णय कोहली के हाथों से लिया गया था.

यह भी पढ़ें: India vs England 2nd Test Day 2: भारत 364 पर ऑल आउट, इस खिलाड़ी ने झटके 5 विकेट

जडेजा को नर्सरी एंड से लाया गया था, ताकि गेंद को लॉर्डस के ऐतिहासिक साइड-वे रिज पर ढलान से नीचे किया जा सके. दिलचस्प बात यह है कि जैसे ही उन्होंने अपना चार ओवर का स्पैल पूरा किया, और मोहम्मद शमी ने उनकी जगह ली, रॉय बर्न्‍स पगबाधा करार दिए गए.

लॉडर्स (लंदन): अपने पास चार तेज गेंदबाज होने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली को बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को दूसरे दिन आक्रमण में शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कोहली ने यह फैसला उस समय लिया, जब आसमान में बादल थे और हालात पूरी तरह तेज गेंदबाजों के लायक थे.

इसका कारण पहले टेस्ट में भारत की धीमी ओवर-रेट थी, जिसके कारण उसे ड्रॉ पहले टेस्ट से हासिल चार में से दो अंक काट दिए गए थे. अब जबकि प्रत्येक टेस्ट मैच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का एक हिस्सा है, दो साल के चक्र के समापन पर तालिका के शीर्ष पर बने रहना अहम है. ऐसे में एक-एक अंक मायने रखता है. इसका कारण यह है कि यही अंक जुटाकर केवल दो टीमें ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट: भारत के 364 के जवाब में इंग्लैंड ने बनाए 3 विकेट पर 119

जिन हालात में कोहली ने जडेजा से गेंदबाजी कराई, उनके जैसा एक धीमा गेंदबाज परिस्थितियों के अनुकूल नहीं था. खासकर जहां पिच पर अभी भी घास की पट्टियां थीं और टूट-फूट के छोटे निशान थे. दूसरे शब्दों में, दोनों सिरों पर तेज गेंदबाजों को लगाने की जरूर थी. लेकिन आईसीसी के नए, ओवर-रेट पर कोई सहिष्णुता के दृष्टिकोण से निर्णय कोहली के हाथों से लिया गया था.

यह भी पढ़ें: India vs England 2nd Test Day 2: भारत 364 पर ऑल आउट, इस खिलाड़ी ने झटके 5 विकेट

जडेजा को नर्सरी एंड से लाया गया था, ताकि गेंद को लॉर्डस के ऐतिहासिक साइड-वे रिज पर ढलान से नीचे किया जा सके. दिलचस्प बात यह है कि जैसे ही उन्होंने अपना चार ओवर का स्पैल पूरा किया, और मोहम्मद शमी ने उनकी जगह ली, रॉय बर्न्‍स पगबाधा करार दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.