लखनऊ: कप्तान मिताली राज (नाबाद 79) के अर्धशतक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अटल बिहारी वाजयपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें वनडे मुकाबले में 49.3 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाए.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से मिताली ने 104 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 79 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से नादिने डी क्र्लेक ने तीन विकेट, नोंदुमिसो शंगासे ने दो, तुमि सेखुखुने ने दो और मरिजाने काप ने एक विकेट लिया.
-
Captain @M_Raj03's 7⃣9⃣* takes #TeamIndia to 188 against South Africa in the 5th @Paytm #INDWvSAW ODI!
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The South African chase shall begin shortly.
Scorecard 👉 https://t.co/HGSBgKF68c pic.twitter.com/LCmbI8t3HO
">Captain @M_Raj03's 7⃣9⃣* takes #TeamIndia to 188 against South Africa in the 5th @Paytm #INDWvSAW ODI!
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 17, 2021
The South African chase shall begin shortly.
Scorecard 👉 https://t.co/HGSBgKF68c pic.twitter.com/LCmbI8t3HOCaptain @M_Raj03's 7⃣9⃣* takes #TeamIndia to 188 against South Africa in the 5th @Paytm #INDWvSAW ODI!
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 17, 2021
The South African chase shall begin shortly.
Scorecard 👉 https://t.co/HGSBgKF68c pic.twitter.com/LCmbI8t3HO
इससे पहले, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और प्रिया पुनिया (18) काप की गेंद पर बोल्ड हो गईं. इसके बाद इस सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करने वाली पूनम राउत भी इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं और 18 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर शंगासे की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं.
पूनम के आउट होने के तुरंत बाद ही स्मृति मंधाना सेखुखुने की गेंद पर आउट हो गईं. मंधाना ने 30 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 18 रन बनाए. भारतीय पारी लड़खड़ाने के बाद मिताली ने हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने सधी हुई बल्लेबाजी की, लेकिन हरमनप्रीत रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चली गईं और फिर वापस बल्लेबाजी करने नहीं उतरी। हरमनप्रीत ने 55 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए.
आज ही के दिन श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था 1996 का विश्व कप
मिताली ने इसके बाद एक छोर से पारी को संभाला. उनके अलावा अन्य किसी बल्लेबाज ने दूसरे छोर से मिताली का साथ नहीं दिया. भारत की पारी में मोनिका पटेल ने नौ, झूलन गोस्वामी ने पांच, दयालन हेमलता ने दो और सी प्रत्युशा ने दो रन बनाए.