नई दिल्ली : एशिया कप का 16वां संस्करण खेला जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप की कुल 14 संस्करणों में भाग लिया है. इनमें से 12 वनडे फॉर्मेट में खेले गए संस्करण और दो T20 फॉर्मेट में से खेले गए संस्करण शामिल हैं. भारतीय टीम एशिया कप जीतने वाली सबसे अधिक सफल टीम मानी जाती है. उसने 1984 से लेकर 2018 तक एशिया कप के 6 वनडे खिताब अपनी झोली में डाले हैं. वहीं एक खिताब उसने T20 मुकाबले का भी जीता है. इस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 7 एशिया कप जीते हैं. भारतीय टीम का अबकी बार एशिया कप में पहला मुकाबला दो बार एशिया कप की विजेता रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम से 2 सितंबर को श्रीलंका में होने जा रहा है.
![India vs Pakistan Match Preview Head To Head Asia Cup 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-09-2023/19405789_asia-cup-winners.jpg)
भारत व पाकिस्तान के बीच होने वाले ओवर ऑल मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा हो, लेकिन एशिया कप के आयोजन में भारत पाकिस्तान पर भारी रहा है. इसीलिए क्रिकेट के फैन एकबार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम को मजबूत बता रहे हैं. लेकिन दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी कांटे का होने वाला है, क्योंकि दोनों टीम में विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर इस मुकाबले को देख रही हैं और इस मुकाबले के रिजल्ट से एशिया कप के चैंपियन और विश्व कप के चैंपियन की भी अटकलें लगाई जाने लगेंगी.
-
🏆 Asia Cup, Match 3️⃣ #AsiaCup2023 #INDvPAK#ViratKohli𓃵 #BabarAzam𓃵#RohitSharma𓃵
— Aakash Sharma 𝕏 (@Being_Skysharma) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The match you all have been waiting for, 🇮🇳 India vs 🇵🇰 Pakistan.
India and Pakistan will square off in an ODI game after 4 years on September 2nd, but according the the weather report 🌦rain… pic.twitter.com/3isPvjmLJS
">🏆 Asia Cup, Match 3️⃣ #AsiaCup2023 #INDvPAK#ViratKohli𓃵 #BabarAzam𓃵#RohitSharma𓃵
— Aakash Sharma 𝕏 (@Being_Skysharma) September 1, 2023
The match you all have been waiting for, 🇮🇳 India vs 🇵🇰 Pakistan.
India and Pakistan will square off in an ODI game after 4 years on September 2nd, but according the the weather report 🌦rain… pic.twitter.com/3isPvjmLJS🏆 Asia Cup, Match 3️⃣ #AsiaCup2023 #INDvPAK#ViratKohli𓃵 #BabarAzam𓃵#RohitSharma𓃵
— Aakash Sharma 𝕏 (@Being_Skysharma) September 1, 2023
The match you all have been waiting for, 🇮🇳 India vs 🇵🇰 Pakistan.
India and Pakistan will square off in an ODI game after 4 years on September 2nd, but according the the weather report 🌦rain… pic.twitter.com/3isPvjmLJS
एशिया कप जब-जब वनडे फॉर्मेट में खेला गया है. तब तक भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक खेले गए कुल 13 मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 5 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
![India vs Pakistan Match Preview Head To Head Asia Cup 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-09-2023/19405789_india-vs-pakistan--2.jpg)
आंकड़ों में देखा जाए तो 1984 में शारजाह में खेला गया पहला मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम ने 54 रनों से जीता था. इसके बाद 1988 में ढाका में हुआ दूसरा मुकाबला भी भारत में 4 विकेट से जीता था. 1995 में शारजाह में हुए अगले मैच में पाकिस्तान को 97 रनों से भारी जीत मिली थी, जबकि 1997 में कोलंबो में खेला गया मैच बेनतीजा रहा था.
![India vs Pakistan Match Preview Head To Head Asia Cup 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-09-2023/19405789_india-vs-pakistan--1.jpg)
इसके अलावा 2000 में ढाका में खेले गए मैच में पाकिस्तान को एक बार फिर 44 रनों से जीत हासिल हुई. फिर 2004 में कोलंबो में खेले गए मैच में पाकिस्तान 59 रनों से जीतने में सफल रहा. इसके बाद 2008 में खेले गए दो मुकाबले में एक-एक मैच दोनों टीमों ने जीते. कराची में खेले गए पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की तो पाकिस्तान ने दूसरे मैच में 8 विकेट से जीत हासिल करके हिसाब चुकता कर लिया.
संबंधित खबरें.. |
इसके अलावा 2010 में दांबुला में खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं 2012 में भी मीरपुर में खेला गया मुकाबला भारत के पक्ष में गया था और भारतीय क्रिकेट टीम में 6 विकेट से जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान को हराया था. इसके बाद 2014 में एक कांटे का मुकाबला हुआ, जिसमें पाकिस्तान आखिर में एक विकेट से जीत गया. 2018 में दुबई में खेले गए एशिया कप में भारत ने दोनों मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते. पहला मैच भारत में 8 विकेट से जीता तो वहीं दूसरे मैच में 9 विकेट से जीत का परचम लहराया था.
![India vs Pakistan Match Preview Head To Head Asia Cup 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-09-2023/19405789_india-vs-pakistan--3.jpg)
इस बार एशिया कप पाकिस्तान व श्रीलंका में संयुक्त रूप से हाईब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है और भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत श्रीलंका में होनी है. श्रीलंका में एशिया कप के दौरान दोनों टीमें 3 बार आपस में खेल चुकी हैं. यहां मुकाबला बराबरी का रहा है. दोनों टीमों के एक-एक बार जीत मिली है, जबकि एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा खत्म हो गया था. रद्द होने वाला मैच कोलंबो के मैदान पर 20 जुलाई 1997 को खेला जाने वाला था, जिसे 21 जुलाई को अगले दिन के लिए स्थगित किया गया, लेकिन इस दिन भी बारिश के कारण मैच नहीं हो सका और उसे रद्द करना पड़ गया था.
-
India vs Pakistan match#INDvPAK #INDIA #Pakistan #AsiaCup #AsiaCup2023 pic.twitter.com/BLCZgocDNw
— Gungun (@Gungun64203506) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India vs Pakistan match#INDvPAK #INDIA #Pakistan #AsiaCup #AsiaCup2023 pic.twitter.com/BLCZgocDNw
— Gungun (@Gungun64203506) September 1, 2023India vs Pakistan match#INDvPAK #INDIA #Pakistan #AsiaCup #AsiaCup2023 pic.twitter.com/BLCZgocDNw
— Gungun (@Gungun64203506) September 1, 2023
श्रीलंका में आखिरी बार 2010 में दोनों टीमें दांबुला के मैदान पर भिड़ीं थीं, जिसमें भारत ने एक गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट से जीत हासिल कर ली थी. इससे पहले 2004 में कोलंबो के मैदान पर दोनों टीमों का पहला मुकाबला हुआ था तो पाकिस्तान ने 59 रन से जीत हासिल की थी. दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकेले मैदान पर पहली बार वनडे मैच में भिड़ने जा रही हैं. अब यहां का परिणाम सीरीज के संभावित विजेता की जानकारी देगा.
इस मैच के लिए ग्राउंड में जाकर मैच देखने वाले प्रशंसक कैंडी में ग्राउंड बॉक्स ऑफिस से मौके पर ही टिकट खरीदकर स्टेडियम में जा सकते हैं.