ETV Bharat / sports

IND vs NZ 1st T20 : भारत और न्यूजीलैंड अब रांची में भिड़ेंगे, देखें मैच का पूरा शेड्यूल

रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार (27 जनवरी) को होने जा रहा है. 2021 में यहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. क्या अब फिर से भारत अपने रिकॉर्ड को दोहराएगा...

India vs New Zealand 1st T20 2023
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 2:25 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 2:31 PM IST

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. JSCA मैदान पर टीम इंडिया अभी तक एक भी टी20 मैच नहीं हारी है. इतना ही नहीं यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंडिया ने जीत हासिल की थी. वहीं, एक बार फिर से भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 27 जनवरी को मैदान में उतरने वाली है. इस सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ में होगा और तीसरा टी20 मुकाबला अहमदाबाद में 1 फरवरी को खेला जाएगा.

इंडिया रांची में अभी तक नहीं हारी टी20
रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत का टी20 मैचों का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है. टीम इंडिया अभी तक यहां एक भी टी20 मैच नहीं हारी है. उसने 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है. फरवरी 2016 में भारत ने यहां श्रीलंका को 69 रनों से हराया था. इसके बाद अक्टूबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 2021 में 7 विकेट से हराया था. बातदें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में अभी तक सिर्फ एक टी20 मैच खेला गया है. इसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने यह मैच नवंबर 2021 में खेला था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे. वहीं, भारत ने 3 विकेट खोकर 17.2 ओवरों में अपना टारगेट हासिल कर लिया था. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़े थे. रोहित ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए थे.

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. JSCA मैदान पर टीम इंडिया अभी तक एक भी टी20 मैच नहीं हारी है. इतना ही नहीं यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंडिया ने जीत हासिल की थी. वहीं, एक बार फिर से भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 27 जनवरी को मैदान में उतरने वाली है. इस सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ में होगा और तीसरा टी20 मुकाबला अहमदाबाद में 1 फरवरी को खेला जाएगा.

इंडिया रांची में अभी तक नहीं हारी टी20
रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत का टी20 मैचों का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है. टीम इंडिया अभी तक यहां एक भी टी20 मैच नहीं हारी है. उसने 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है. फरवरी 2016 में भारत ने यहां श्रीलंका को 69 रनों से हराया था. इसके बाद अक्टूबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 2021 में 7 विकेट से हराया था. बातदें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में अभी तक सिर्फ एक टी20 मैच खेला गया है. इसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने यह मैच नवंबर 2021 में खेला था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे. वहीं, भारत ने 3 विकेट खोकर 17.2 ओवरों में अपना टारगेट हासिल कर लिया था. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़े थे. रोहित ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए थे.

पढ़ें- BCCI WIPL Team Auction : बीसीसीआई को टीमों की नीलामी से होगा तगड़ा मुनाफा, जानें कितनी है प्राइज मनी

Last Updated : Jan 25, 2023, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.