ETV Bharat / sports

India vs Australia Match Preview : ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा वनडे आज, अश्विन और अय्यर पर होगा अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज 1:30 बजे से इंदौर में खेला जाएगा. इस मैच में विश्व कप में चयन को लेकर रविचंद्रन अश्विन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा, वहीं , टीम भारतीय टीम मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

india vs Australia second match preview
रविचंद्र अश्विन और श्रेयस अय्यर
author img

By PTI

Published : Sep 24, 2023, 7:58 AM IST

Updated : Sep 24, 2023, 12:38 PM IST

इंदौर : मोहाली में सपाट विकेट पर रन बनाने से चूकने वाले श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कुछ रन अपने नाम पर जोड़ने का प्रयास करेंगे जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने के लिए बेताब होंगे. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में आसानी से जीत दर्ज की और वह बड़े स्कोर के लिए मशहूर होलकर स्टेडियम में श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेगी.

वीड़ियो देखें

शहर के तापमान में गिरावट, खिलाड़ियों को मिलेगी राहत : बारिश के कारण शहर के तापमान में गिरावट आई है और मोहाली में उमस भरी गर्मी का सामना करने वाले खिलाड़ियों को यहां आकर काफी राहत मिली है. पहले वनडे में विशेष कर मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन भारत के लिए सकारात्मक पहलू रहा है लेकिन पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले कुछ सवाल अब भी जवाब की तलाश में हैं.

श्रेयस अय्यर के लिए महत्वपूर्ण होगा मुकाबला : चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले भारत के नंबर चार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर विभिन्न कारणों से क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता पाए हैं. एशिया कप में पीठ की जकड़न के कारण वह कुछ मैच में नहीं खेल पाए थे जबकि शुक्रवार को पहले वनडे में वह केवल आठ गेंद खेलने के बाद रन आउट हो गए थे. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अगले दोनों वनडे में रन बनाने की कोशिश करेगा जिससे कि विश्व कप से पहले उनका मनोबल बढ़ा रहे.

अश्विन लेना चाहेंगे अधिक विकेट : दूसरी तरफ अश्विन ने अपनी वापसी पर किफायती गेंदबाजी की लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाए. सपाट विकेट पर वह टर्न हासिल नहीं कर पाए और उनकी सीधी गेंदों को बल्लेबाजों ने आसानी से खेला. अक्षर पटेल के सही समय तक फिट नहीं होने पर यह स्टार स्पिनर अब भी भारत की विश्व कप टीम में जगह बना सकता है लेकिन टीम प्रबंधन उनसे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा.

क्या वाशिंगटन सुंदर को मिलेगी टीम में जगह : यह भी देखना होगा कि टीम में शामिल एक अन्य ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलता है या नहीं. यदि उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलती है तो फिर अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने पहले वनडे में 10 ओवर में 78 रन लुटाए थे. उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है जो टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है. बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने लगातार असफल होने के बाद एक अच्छी पारी खेली है जिससे कि इस बल्लेबाज और टीम प्रबंधन दोनों को राहत मिली होगी.

ऑस्ट्रेलिया के भी कुछ मुख्य खिलाड़ी इस मैच से भी रहेंगे दूर : भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया के भी कुछ मुख्य खिलाड़ी पहले वनडे में नहीं खेल पाए. इनमें मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेज़लवुड शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मोहाली में मैच के बाद कहा कि यह तीनों खिलाड़ी राजकोट में 27 सितंबर को होने वाले तीसरे मैच से पहले खेलने के लिए तैयार हो सकते हैं.

स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर रहेगी नजर : सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखी है लेकिन स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे. इस मैदान पर अंतिम वनडे जनवरी में खेला गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में भारत ने रोहित और शुभमन गिल के शतकों की मदद से 385 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. रोहित इस मैच में भी नहीं खेलेंगे लेकिन गिल फिर से बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे.

15 सदस्यीय टीम :

भारत: के एल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , प्रसिद्ध कृष्णा.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्यों नहीं मिला भारत आने के लिए वीजा, जानिए देरी की वजह

(पीटीआई-भाषा)

इंदौर : मोहाली में सपाट विकेट पर रन बनाने से चूकने वाले श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कुछ रन अपने नाम पर जोड़ने का प्रयास करेंगे जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने के लिए बेताब होंगे. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में आसानी से जीत दर्ज की और वह बड़े स्कोर के लिए मशहूर होलकर स्टेडियम में श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेगी.

वीड़ियो देखें

शहर के तापमान में गिरावट, खिलाड़ियों को मिलेगी राहत : बारिश के कारण शहर के तापमान में गिरावट आई है और मोहाली में उमस भरी गर्मी का सामना करने वाले खिलाड़ियों को यहां आकर काफी राहत मिली है. पहले वनडे में विशेष कर मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन भारत के लिए सकारात्मक पहलू रहा है लेकिन पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले कुछ सवाल अब भी जवाब की तलाश में हैं.

श्रेयस अय्यर के लिए महत्वपूर्ण होगा मुकाबला : चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले भारत के नंबर चार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर विभिन्न कारणों से क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता पाए हैं. एशिया कप में पीठ की जकड़न के कारण वह कुछ मैच में नहीं खेल पाए थे जबकि शुक्रवार को पहले वनडे में वह केवल आठ गेंद खेलने के बाद रन आउट हो गए थे. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अगले दोनों वनडे में रन बनाने की कोशिश करेगा जिससे कि विश्व कप से पहले उनका मनोबल बढ़ा रहे.

अश्विन लेना चाहेंगे अधिक विकेट : दूसरी तरफ अश्विन ने अपनी वापसी पर किफायती गेंदबाजी की लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाए. सपाट विकेट पर वह टर्न हासिल नहीं कर पाए और उनकी सीधी गेंदों को बल्लेबाजों ने आसानी से खेला. अक्षर पटेल के सही समय तक फिट नहीं होने पर यह स्टार स्पिनर अब भी भारत की विश्व कप टीम में जगह बना सकता है लेकिन टीम प्रबंधन उनसे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा.

क्या वाशिंगटन सुंदर को मिलेगी टीम में जगह : यह भी देखना होगा कि टीम में शामिल एक अन्य ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलता है या नहीं. यदि उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलती है तो फिर अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने पहले वनडे में 10 ओवर में 78 रन लुटाए थे. उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है जो टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है. बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने लगातार असफल होने के बाद एक अच्छी पारी खेली है जिससे कि इस बल्लेबाज और टीम प्रबंधन दोनों को राहत मिली होगी.

ऑस्ट्रेलिया के भी कुछ मुख्य खिलाड़ी इस मैच से भी रहेंगे दूर : भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया के भी कुछ मुख्य खिलाड़ी पहले वनडे में नहीं खेल पाए. इनमें मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेज़लवुड शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मोहाली में मैच के बाद कहा कि यह तीनों खिलाड़ी राजकोट में 27 सितंबर को होने वाले तीसरे मैच से पहले खेलने के लिए तैयार हो सकते हैं.

स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर रहेगी नजर : सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखी है लेकिन स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे. इस मैदान पर अंतिम वनडे जनवरी में खेला गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में भारत ने रोहित और शुभमन गिल के शतकों की मदद से 385 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. रोहित इस मैच में भी नहीं खेलेंगे लेकिन गिल फिर से बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे.

15 सदस्यीय टीम :

भारत: के एल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , प्रसिद्ध कृष्णा.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्यों नहीं मिला भारत आने के लिए वीजा, जानिए देरी की वजह

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 24, 2023, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.