ETV Bharat / sports

IND vs AUS 3rd ODI : आज चेपॉक में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला, इस मैदान पर 1 रन से हारी थी टीम इंडिया

India vs Australia 3rd ODI : चेपॉक स्टेडियम में आज 22 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा.

India vs Australia 3rd ODI
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 7:44 AM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच आज बुधवार 22 मार्च को खेला जाना है. इस सीरीज का पहला वनडे मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्ट्रेडियम में खेला गया था. इसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से जीत हासिल की थी. दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में हुआ, जिसमें कंगारू टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी थी. अब इस निर्णायक मैच में दोनों टीमें जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. आज दोपहर 1.30 बजे से यह मैच शुरू होगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के निर्णायक मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी हैं. आखिर कौनसी टीम किसे मात देगी. दोनों टीमें ही इस मैदान पर अपना पूरा जोर आजमाएगी. अब किसकी जीत होगी यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा. यह वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबर पर है. चेन्नई के चेपॉक स्ट्रेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच से वनडे क्रिकेट के इतिहास की शुरुआत हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 अक्टूबर 1987 में इस मैदान पर पहला वनडे मैच खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 1 रन से हार मिली थी.

चेपॉक मैदान पर वनडे मैचों में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है. ऐसा माना जाता है कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम वनडे मैच जीत जाती हैं. पिछले आकड़ों की बात करें तो यहां खेले गए 22 वनडे मैचों में से ज्यादा मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इस मैदान पर वनडे क्रिकेट के 22 मुकाबलों में से 13 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम जीत दर्ज की थी. वहीं, 2019 में इसका उल्टा ही हुआ. भारत के खिलाफ बाद में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने जीत हासिल की थी. एक तरह से यह भी कह सकते हैं कि तीसरे वनडे में टॉस का भी मेन रोल हो सकता है.

पढ़ें- UPW vs DC WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, अंक तालिका टॉपर बन फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच आज बुधवार 22 मार्च को खेला जाना है. इस सीरीज का पहला वनडे मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्ट्रेडियम में खेला गया था. इसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से जीत हासिल की थी. दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में हुआ, जिसमें कंगारू टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी थी. अब इस निर्णायक मैच में दोनों टीमें जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. आज दोपहर 1.30 बजे से यह मैच शुरू होगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के निर्णायक मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी हैं. आखिर कौनसी टीम किसे मात देगी. दोनों टीमें ही इस मैदान पर अपना पूरा जोर आजमाएगी. अब किसकी जीत होगी यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा. यह वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबर पर है. चेन्नई के चेपॉक स्ट्रेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच से वनडे क्रिकेट के इतिहास की शुरुआत हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 अक्टूबर 1987 में इस मैदान पर पहला वनडे मैच खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 1 रन से हार मिली थी.

चेपॉक मैदान पर वनडे मैचों में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है. ऐसा माना जाता है कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम वनडे मैच जीत जाती हैं. पिछले आकड़ों की बात करें तो यहां खेले गए 22 वनडे मैचों में से ज्यादा मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इस मैदान पर वनडे क्रिकेट के 22 मुकाबलों में से 13 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम जीत दर्ज की थी. वहीं, 2019 में इसका उल्टा ही हुआ. भारत के खिलाफ बाद में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने जीत हासिल की थी. एक तरह से यह भी कह सकते हैं कि तीसरे वनडे में टॉस का भी मेन रोल हो सकता है.

पढ़ें- UPW vs DC WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, अंक तालिका टॉपर बन फाइनल में बनाई जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.