मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी टीम शनिवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू होने के बाद एक के बाद एक जीत पर जोर दे रही है.
पेन ने शुक्रवार को मेलबर्न से खेल की पूर्व संध्या पर बोलते हुए कहा, पिछले साल पांचवें एशेज टेस्ट में अपने भाग्य को पलटते हुए इंग्लैंड ने 2-2 से श्रृंखला को जीतने के लिए वापसी की थी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया अब उस परिणाम से बचने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
पेन ने कहा, "हम मानसिक दबाव या लोग जो भी बाते कर रहे हैं, उस पर ध्यान नहीं दे सकते. हम जानते हैं कि भारत एक गौरवशाली क्रिकेट देश है. वो इस समय बेहद खतरनाक खिलाड़ियों के साथ बेहद प्रतिभाशाली टेस्ट साइड हैं. हम पेडल से अपना पैर हटा लेते हैं और सोचते हैं कि हम ठीक कर रहे हैं ... हमने इंग्लैंड में देखा कि उस पांचवें टेस्ट को हम बहुत जल्दी जीत सकते थे. पिछले हफ्ते ... हम इस मैच के लिए जिस तरह से तैयार हुए हैं, उस तरीके से हम शानदार रहे हैं. हम जानते हैं कि केएल राहुल या ऋषभ पंत की तरह कुछ खिलाड़ी टीम के साथ जुड़कर उनको मजबूत बना सकते हैं, जो खतरनाक खिलाड़ी हैं जो खेल को खेलना और सकारात्मक खेलना पसंद करते हैं. इसलिए अगर हम लोगों को एक इंच की तरह देखेंगे तो वो हमे एक मील तक ले जाएंगे. हम जानते हैं कि हमने पहले टेस्ट में अच्छी जीत हासिल की थी, लेकिन यह केवल दो दिन पर आधारित थी जहां हम उस टेस्ट मैच को जीतने के लिए गंभीर लड़ाई लड़ रहे थे. इसलिए हम इसे अगले टेस्ट में ले जा रहे हैं."
बता दें कि मेजबान टीम ने एडिलेड में पहले टेस्ट में भारत को पछाड़ दिया और अब विराट कोहली और मोहम्मद शमी की नामौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के पास फायदा उठाने का अच्छा मौका होगा.
दूसरा टेस्ट 26-30 दिसंबर से खेला जाएगा.