नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 15 दो पक्षीय सीरीज जीतने के बाद एक T20 मैचों की सीरीज गंवाई है और यह हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मिलने वाली पहली सीरीज की हार है. कहा जा रहा है कि ये हार भारतीय खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से अधिक हार्दिक पांड्या के द्वारा किए गए अनावश्यक प्रयोगों की वजह चर्चा में रही है.
भारतीय क्रिकेट टीम में हार के कारण चाहे जो भी रहे हों, लेकिन इसका सारा ठीकरा हार्दिक पांड्या की कप्तानी के सिर फोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि हार्दिक पांड्या ने पूरी वनडे और T20 सीरीज में बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर इतने आवश्यकता से अधिक प्रयोग किये, जिसका असर सभी खिलाड़ियों पर दिखा. हार्दिक के अधिकांश प्रयोग अक्सर फेल साबित हुए. इससे गेंदबाजों की गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजों की बल्लेबाजी भी प्रभावित हुई.
-
Drought broken 👏
— ICC (@ICC) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The West Indies claim T20I series bragging rights over India in Florida!
More from #WIvIND 👇https://t.co/dvEJ9cwGIw
">Drought broken 👏
— ICC (@ICC) August 14, 2023
The West Indies claim T20I series bragging rights over India in Florida!
More from #WIvIND 👇https://t.co/dvEJ9cwGIwDrought broken 👏
— ICC (@ICC) August 14, 2023
The West Indies claim T20I series bragging rights over India in Florida!
More from #WIvIND 👇https://t.co/dvEJ9cwGIw
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे माचो में कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या ने T20 मैच के सभी पांच मैचों में कप्तानी की और इन मैचों में हार्दिक पांड्या ने अपने स्तर से बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी में भी जमकर मनमानी दिखायी. पूरी सीरीज में न तो किसी गेंदबाज का गेंदबाजी ऑर्डर तय था और न ही किसी बल्लेबाज का बैटिंग ऑर्डर. कई खिलाड़ियों को ऊपर नीचे भेज कर उन पर बेवजह दबाव बनाया गया. इसी के कारण कई खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने में नाकाम रहे. वही कुछ खिलाड़ियों पर जरूर से ज्यादा दबाव दिखायी देने लगा.
संजू सैमसन का बल्लेबाजी क्रम लगातार बदलता रहा. पॉवर प्ले व डेथ ओवरों में गेंदबाजी के लिए कोई पहले से योजना नहीं दिखी. जिसे मन में आया गेंद पकड़ा दी गयी. इसी वजह से कुलदीप को छोड़कर सारे गेंदबाज उतने अधिक प्रभावी नहीं दिखे. चहल ने खूब रन दिए. अक्षर का रोल टीम में पता नहीं चल पाया.
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2010 से T20 मैचों की श्रृंखला खेलना शुरू की थी और पहली श्रृंखला को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था. इसके बाद 2016 और 17 में दो सीरीज ऐसी हुई जिसमें वेस्टइंडीज की टीम को जीत मिली. 2016 में वेस्टइंडीज की टीम ने 2-0 से और 2017 में 1-0 से भारत को हराने में सफल रही, लेकिन उसके बाद भारतीय टीम का दबदबा जारी रहा. भारतीय टीम ने 2018-19 में 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीती. फिर 2019 में भी यही कहानी दोहराते हुए 3-0 से सीरीज जीतने में कामयाब रही. इसके बाद 2019-20 में खेली गयी 5 मैचों की सीरीज को 3-2 से जीता था. इसके बाद 2021-22 में लगातार सीरीज जीतने का जलवा कायम रखा और 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीती. इसके बाद 2022 में खेली गयी 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की. लेकिन 2023 में संपन्न हुई इस 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है.
टीम इंडिया पहली बार किसी 5 मैचों की T20 सीरीज को गंवाया है. भारत ने अब तक 5 बार 5 मैचों की T20 सीरीज खेली है. 2020 में न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने 3-2 से और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में T20 सीरीज को 3-2 से जीती थी. उसके बाद 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रखने में सफल हुई थी. इसके अलावा 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने टी-20 सीरीज 4-1 से जीती थी. वहीं अब पहली बार T20 मैचों में 5 मैचों की सीरीज हारने का कारण हार्दिक पांड्या के प्रयोग बने हैं.
इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 2 साल में कोई भी T20 मैचों की सीरीज नहीं हार पायी थी. भारत ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज गंवायी थी. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज को मिलाकर कुल 13 T20 मैचों की सीरीज खेली, जिसमें टीम इंडिया ने 11 सीरीजें अपने नाम कीं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 में खेले गए टी-20 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. उसके बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, जिससे लगातार 8 T20 सीरीज जीतने का सिलसिला टूट गया है.