कोलकाता: भारत और विंडीज के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले से पहले हुए टॉस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का पैसला किया है.
वहीं इस मुकाबले से पहले रवि बिश्नोई को उनकी डेब्यू कैप पहनाई गई.
कप्तान रोहित ने टॉस के दौरान कहा, "ऐसा लग रहा है कि हम यहां पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. मैं पिच पर टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि यह हर बार अलग तरह से खेली है. हमें ऑस्ट्रेलिया (T20 world Cup) पर एक नजर रखकर खुद को तैयार कर रहे हैं. हमें अपनी तैयारी पक्की रखनी है. वो हमें चुनौती देने जा रहे हैं. हम पांच बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हैं, एक ऑलराउंडर और दो स्पिनर, रवि बिश्नोई पदार्पण कर रहे हैं."
कप्तान पोलार्ड ने कहा, "टॉस 50-50 होता है, हमें बल्लेबाजी करनी है और हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी है. मैं अब स्वस्थ हूं मेरे बाएं घुटने में चोट लगी थी, जिम में फिजियो के साथ काम किया है और देखते हैं आज रात क्या होता है. हम वर्तमान में रहने की कोशिश करते हैं. हमने IPL ऑक्शन के बारे में बातचीत की, जो चुने गए हैं वो खुश हैं लेकिन अब काम वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व करना है. ये वो जगह है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मायने रखता है और इनमें से बहुत से लोग अवसरों की तलाश में हैं. हम एक ही इलेवन के साथ जा रहे हैं लेकिन हमे एक जबरदस्ती का बदलाव करना पढ़ रहा है; जेसन होल्डर कल अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं और वो उबर नहीं पाए हैं उनकी जगह रोस्टन चेज को मौका मिला है."
टीमें:
भारत: ईशान किशन, रोहित शर्मा (c), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (w), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (c), रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल