नई दिल्ली : भारत ने रविवार को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 317 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इस मैच के हीरो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली रहे. उन्होंने 15 जनवरी को खेले गए इस मैच में नाबाद 166 रन की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच 15 जनवरी को ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल और विराट कोहली, दोनों ने शतक जड़ा है. शुभमन ने 116 और कोहली ने 166 रन की शानदार पारी खेली. इन पारियों की मदद से भारत ने 390 रन बनाए.
वैसे तो क्रिकेट के मैदान पर कोहली हर दूसरे या तीसरे दिन रनों की बारिश करते हैं, लेकिन 15 जनवरी से इनका स्पेशल नाता है. स्टार बल्लेबाज इस तारीख पर अब तक चार अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं. इस स्पेशल कनेक्शन की शुरुआत 2017 में हुई थी जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ODI में शतक जड़ा था. इसके बाद 2018 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 153 रनों की शानदार पारी खेली.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Bat Price: किस लकड़ी से बना है कोहली का इतना महंगा बल्ला ?
15 जनवरी से विराट कोहली का खास रिश्ता आगे भी जारी रहा. 2019 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 104 रनों की पारी खेली और अब अब 2023 में इसी तारीख को कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय करियर का 46वां शतक जड़ दिया.
15 जनवरी को विराट कोहली :
2017 - वनडे में 122 रन बनाम इंग्लैंड
2018 - टेस्ट में 153 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका
2019 - वनडे में 104 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
2023 - वनडे में 166* रन बनाम श्रीलंका