केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने आज चार बदलाव किए. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का शानदार फॉर्म केपटाउन वनडे में भी बरकरार रहा. अफ्रीकी बैटर्स ने भारत को विकटों को लिए तरसा दिया. क्विंटन डिकॉक ने शानदार सेंचुरी जड़ी. शतकवीर डिकॉक ने 124 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 288 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की. शिखर धवन और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने पहले चार ओवर में 18 रन जोड़े.
हालांकि, लगातार विकेट गिरते रहने से भारत की बल्लेबाजी दबाव में दिखी. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनगिडी और फेहुलक्वायो ने तीन-तीन विकेट झटके. प्रीटोरियस को दो सफलता, जबकि मांगला और महाराज को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
कप्तान केएल राहुल ने 9 रन बनाए. शिखर धवन ने 61 रनों की पारी खेली. विराट कोहली 65 रन बनाए. विकेटकीपर रिषभ पंत खाता भी नहीं खोल सके. श्रेयस अय्यर ने 26 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 39 रन बनाए. निचले क्रम में दीपक चाहर ने 34 गेंदों में 54 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. जयंत यादव 2 रन बनाकर आउट हो गए. पुछल्ले बल्लेबाजों में बुमराह ने 12 रनों का योगदान दिया. यजुवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो रन बनाए.
पहला विकेट 18 रन के स्कोर पर, दूसरा 116 रन के स्कोर पर गिरा. तीसरे विकेट के रूप में रिषभ पंत बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया को चौथा झटका लगा. कोहली 156 रन के स्कोर पर चलते बने.
कोहली के बाद श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और जयंत यादव 38वें से 43वें ओवर के बीच पवेलियन लौट गए. दबाव में दिख रही भारत के लिए दीपक चाहर ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए. उन्होंने दो छक्कों और चार चौकों के साथ तेजी से 54 रन जोड़े. हालांकि 48वें ओवर में चाहर के आउट होने के बाद मैच भारतीय टीम के हाथ से फिसल गया. इसके बाद 281 रने के स्कोर पर बुमराह और अंतिम ओवर में 10वें बल्लेबाज के रूप में यजुवेंद्र चहल आउट हुए.
भारतीय गेंदबाजों की वापसी
35वें ओवर के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की. 36वें ओवर में बुमराह ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने शतक बनाकर खेल रहे डिकॉक को 124 रन के निजी स्कोर पर शिखर धवन के हाथों कैच कराया. आर ड्यूसेन (Rassie van der Dussen) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. ड्यूसेन को 52 रन के स्कोर पर चहल ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया. दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका 41वें ओवर में लगा. फेहुल्क्वायो को श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की जोड़ी ने रनआउट किया. इसके बाद 48वें ओवर में प्रीटोरियस को 20 रन के निजी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. 49वें ओवर में महाराज को बुमराह ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया. 50वें ओवर में भारत को दो सफलताएं मिलीं. मंगला और मिलर को प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया.
प्रभाव नहीं छोड़ सके गेंदबाज
इससे पहले 35 ओवर के खेल के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए. 35 ओवर के खेल तक भारत की ओर से दीपक चाहर ने सात ओवर की बॉलिंग में दो विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह 6 ओवर की गेंदबाजी के बाद भी विकेट से महरूम रहे. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 6 ओवर डाले, लेकिन उन्हें भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई. 8 ओवर की गेंदबाजी के बाद जयंत यादव को भी विकेट हासिल नहीं हुआ.
स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने पांच ओवर डाले, लेकिन वे अपनी फिरकी का प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. श्रेयस अय्यर ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाए, लेकिन दो ओवर की गेंदबाजी में अय्यर ने 16 रन लुटाए और कोई सफलता हासिल नहीं कर सके.
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए दक्षिण अफ्रीका पर लगा जुर्माना
दोनों टीमों पर एक नजर
इससे पहले भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने चार बदलाव करते हुए रविचंद्रन अश्विन, वेंकटेश अय्यर, शारदुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार को बाहर करते हुए सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर को अंतिम एकादश में शामिल किया है. दक्षिण अफ्रीका ने एक बदलाव करते हुए तबरेज श्म्सी की जगह ड्वेन प्रिटोरियस को मौका दिया है.