नई दिल्ली: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ 26 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वो बतौर कप्तान टीम इंडिया में इस टेस्ट सीरीज के वापसी करेंगे. इस सीरीज से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं. विराट को अंतिम बार आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में खेलते हुए देखा गया था.
इसके बाद से ही विराट वाइट बॉल क्रिकेट से आराम ले चुके हैं. अब उनके रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करने से पहले ही साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि विराट अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए साउथ अफ्रीका में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे.
विराट निभाएंगे अहम भूमिका- कैलिस
जैक कैलिस ने कहा कि,'मुझे यकीन है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में अपने लिए एक बड़ी सीरीज चाहते हैं. वो अच्छी फॉर्म में हैं. मुझे लगता है कि वह टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से अहम भूमिका निभाएंगे. विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं. अगर भारत टेस्ट सीरीज जीतता है तो वो अहम भूमिका में नजर आएंगे. विराट को यहां की परिस्थितियों अच्छी तरह से पता हैं, ऐसे में वो अपना अनुभव युवाओं को शेयर कर सकते हैं'.
-
Jacques Kallis said, "Virat Kohli will be able to pass the knowledge to the other guys, especially the younger guys and give them ideas on how to manage these conditions after having played here and purchasing good success". (Star Sports). pic.twitter.com/ofN7fI50pU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Jacques Kallis said, "Virat Kohli will be able to pass the knowledge to the other guys, especially the younger guys and give them ideas on how to manage these conditions after having played here and purchasing good success". (Star Sports). pic.twitter.com/ofN7fI50pU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 11, 2023Jacques Kallis said, "Virat Kohli will be able to pass the knowledge to the other guys, especially the younger guys and give them ideas on how to manage these conditions after having played here and purchasing good success". (Star Sports). pic.twitter.com/ofN7fI50pU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 11, 2023
विराट का टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन
विराट कोहली ने भारत के लिए साल 2011 में अपने टेस्ट डेब्यू किया था. तब से अब तक विराट 111 टेस्ट मैचों की 187 टेस्ट पारियों में 49.3 की औसत और 55.2 की स्ट्राइक रेट के साथ 15708 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके नाम 29 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में 966 चौके और 24 छक्के भी लगा चुके हैं.