ETV Bharat / sports

IND vs NZ : कैसा रहा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच विनिंग स्कोर, पिच क्यूरेटर ने बताई ये बड़ी बात - नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैच विनिंग स्कोर

Narendra Modi Stadium match winning score : न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले से पहले पिच क्यूरेटर ने कुछ खुलासा किया है. क्यूरेटर ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच पर मैच विनिंग स्कोर के बारे में बात की है.

Narendra Modi Stadium
नरेंद्र मोदी स्टेडियम
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Feb 1, 2023, 11:02 AM IST

Narendra Modi Stadium Pitch report : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 1 फरवरी की शाम 7 बजे तीन मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक खेला जाना है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन पिच क्यूरेटर ने इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे कुछ जानकारी दी है. आज होने वाले मैच की पिच सोशल मीडिया पर खूब सुर्खयां बटोर रही है. इससे पहले लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रनों का स्कोर बनाया था. इस टारगेट को पूरा करने के लिए टीम इंडिया को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. भारतीय टीम इस मैच को 19.5 ओवरों में खत्म करने में सफल हुई थी. ऐसे में अब इस निर्णायक मुकाबले से पहले पिच को लेकर सवाल उठना लाजमी है. नरेंद्र मोदी पिच क्यूरेटर ने बताया कि यहां का मैच विनिंग स्कोर क्या हो सकता है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल पांच मैच खेले जा चुके हैं. इनमें जो टीम तीन बार पहले फील्डिंग करने उतरी है उसने मैच में जीत हासिल की है. इस स्टेडियम के पिच क्यूरेटर के मुताबिक यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 170 से 175 तक स्कोर बनाती है तो वह काफी अच्छा टारगेट साबित होगा. इसके अलावा बैटिंग के दौरान इस पिच पड़ने वाली ओस भी अपना असर दिखा सकती है. भारतीय टीम ने इस ग्राउंड पर अपना आखिरी टी20 मुकाबला 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें इंडिया टीम ने 36 रनों से जीत दर्ज की थी. बतादें कि दूसरा टी20 मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में खेला गया था. इस मैच के बाद से ही लखनऊ के इकाना स्टेडियम पिच को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई. कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी इकाना स्टेडियम पिच को किसी सदमे से कम नहीं बताया था. इस मैच की खास बात यह रही है कि इस पिच पर भारत और न्यूजीलैंड की दोनों टीमों की तरफ से एक भी बैट्समैन सिक्स नहीं जड़ सके.

Narendra Modi Stadium Pitch report : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 1 फरवरी की शाम 7 बजे तीन मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक खेला जाना है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन पिच क्यूरेटर ने इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे कुछ जानकारी दी है. आज होने वाले मैच की पिच सोशल मीडिया पर खूब सुर्खयां बटोर रही है. इससे पहले लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रनों का स्कोर बनाया था. इस टारगेट को पूरा करने के लिए टीम इंडिया को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. भारतीय टीम इस मैच को 19.5 ओवरों में खत्म करने में सफल हुई थी. ऐसे में अब इस निर्णायक मुकाबले से पहले पिच को लेकर सवाल उठना लाजमी है. नरेंद्र मोदी पिच क्यूरेटर ने बताया कि यहां का मैच विनिंग स्कोर क्या हो सकता है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल पांच मैच खेले जा चुके हैं. इनमें जो टीम तीन बार पहले फील्डिंग करने उतरी है उसने मैच में जीत हासिल की है. इस स्टेडियम के पिच क्यूरेटर के मुताबिक यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 170 से 175 तक स्कोर बनाती है तो वह काफी अच्छा टारगेट साबित होगा. इसके अलावा बैटिंग के दौरान इस पिच पड़ने वाली ओस भी अपना असर दिखा सकती है. भारतीय टीम ने इस ग्राउंड पर अपना आखिरी टी20 मुकाबला 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें इंडिया टीम ने 36 रनों से जीत दर्ज की थी. बतादें कि दूसरा टी20 मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में खेला गया था. इस मैच के बाद से ही लखनऊ के इकाना स्टेडियम पिच को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई. कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी इकाना स्टेडियम पिच को किसी सदमे से कम नहीं बताया था. इस मैच की खास बात यह रही है कि इस पिच पर भारत और न्यूजीलैंड की दोनों टीमों की तरफ से एक भी बैट्समैन सिक्स नहीं जड़ सके.

पढ़ें- IND vs NZ 3rd T20 : तीसरे टी20 में हार्दिक, चहल रच सकते हैं इतिहास, सूर्या बना सकते हैं ये रिकार्ड

Last Updated : Feb 1, 2023, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.