ETV Bharat / sports

IND vs ENG: 'दो घोड़ों की रेस में हम तीसरे नंबर पर आए'

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद जोस बटलर काफी निराश थे. उन्होंने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में स्वीकार किया कि 12 जुलाई 2022 का दिन उनकी टीम के लिए काफी कठिन दिन था.

Jos Buttler  कप्तान जोस बटलर  केनिंग्टन ओवल  एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच  भारतीय टीम  गेंदबाज जसप्रीत बुमराह  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज  Kennington Oval  One Day International  Indian Team  Bowler Jasprit Bumrah  Sports News  Cricket News
Jos Buttler कप्तान जोस बटलर केनिंग्टन ओवल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भारतीय टीम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेल समाचार क्रिकेट न्यूज Kennington Oval One Day International Indian Team Bowler Jasprit Bumrah Sports News Cricket News
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 3:08 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर मंगलवार को केनिंग्टन ओवल में भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 विकेट से मिली हार से टीम पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते हैं. इंग्लैंड को भारतीय टीम ने 25.2 ओवरों में 110 रन पर समेट दिया. जहां, एकदिवसीय मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवरों में 19 रन देकर 6 विकेट झटके.

बटलर ने कहा कि बल्लेबाजी उनकी टीम की सबसे बड़ी ताकत रही है और बेन स्टोक्स-जो रूट जैसे खिलाड़ियों ने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में टीम को जीत दिलाई. हम टीम के खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते, क्योंकि सभी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं और वे जानते हैं कि हमे स्थिति से कैसे उबरना है.

यह भी पढ़ें: बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तोड़ा कुलदीप का रिकॉर्ड

हार से बौखलाए इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने कहा, हमारे लिए बेहद मुश्किल दिन था. दो घोड़ों की रेस में हम तीसरे नंबर पर आए. मुश्किल मुकाबले के बाद हमें लॉर्ड्स में खेले जाने वाले अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा. मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. बटलर ने कहा, भारतीय गेंदबाजों ने हालात को बखूबी भुनाया. उन्होंने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. हमें भी उम्मीद थी कि गेंद स्विंग होगी. जसप्रीत बुमराह ने खास तौर पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG, 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बुमराह-रोहित का दमदार प्रदर्शन

बटलर ने कहा, टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे पैदा हो जाते हैं कि वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाते. डेली मेल में कप्तान के हवाले से बताया गया कि, पिछले पांच या छह साल में, बल्लेबाजी हमारी सबसे बड़ी ताकत रही है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: बाप रे बाप! रोहित शर्मा के छक्के से चोटिल हुई छोटी बच्ची, देखें वीडियो

हालांकि, रूट और स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने के बाद एकदिवसीय टीम में वापसी की है. इस दौरान दोनों का विकेट गेंदबाज बुमराह ने झटका. साथ ही लियाम लिविंगस्टोन भी अपना खाता खोलने में असमर्थ रहे. बटलर ने कहा कि इंग्लैंड को पारी की शुरूआत में बेहतर बल्लेबाजी करने और विकेट नहीं गंवाने पर ध्यान देना होगा.

लंदन: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर मंगलवार को केनिंग्टन ओवल में भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 विकेट से मिली हार से टीम पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते हैं. इंग्लैंड को भारतीय टीम ने 25.2 ओवरों में 110 रन पर समेट दिया. जहां, एकदिवसीय मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवरों में 19 रन देकर 6 विकेट झटके.

बटलर ने कहा कि बल्लेबाजी उनकी टीम की सबसे बड़ी ताकत रही है और बेन स्टोक्स-जो रूट जैसे खिलाड़ियों ने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में टीम को जीत दिलाई. हम टीम के खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते, क्योंकि सभी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं और वे जानते हैं कि हमे स्थिति से कैसे उबरना है.

यह भी पढ़ें: बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तोड़ा कुलदीप का रिकॉर्ड

हार से बौखलाए इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने कहा, हमारे लिए बेहद मुश्किल दिन था. दो घोड़ों की रेस में हम तीसरे नंबर पर आए. मुश्किल मुकाबले के बाद हमें लॉर्ड्स में खेले जाने वाले अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा. मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. बटलर ने कहा, भारतीय गेंदबाजों ने हालात को बखूबी भुनाया. उन्होंने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. हमें भी उम्मीद थी कि गेंद स्विंग होगी. जसप्रीत बुमराह ने खास तौर पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG, 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बुमराह-रोहित का दमदार प्रदर्शन

बटलर ने कहा, टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे पैदा हो जाते हैं कि वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाते. डेली मेल में कप्तान के हवाले से बताया गया कि, पिछले पांच या छह साल में, बल्लेबाजी हमारी सबसे बड़ी ताकत रही है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: बाप रे बाप! रोहित शर्मा के छक्के से चोटिल हुई छोटी बच्ची, देखें वीडियो

हालांकि, रूट और स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने के बाद एकदिवसीय टीम में वापसी की है. इस दौरान दोनों का विकेट गेंदबाज बुमराह ने झटका. साथ ही लियाम लिविंगस्टोन भी अपना खाता खोलने में असमर्थ रहे. बटलर ने कहा कि इंग्लैंड को पारी की शुरूआत में बेहतर बल्लेबाजी करने और विकेट नहीं गंवाने पर ध्यान देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.