दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारत ने पारी और 132 रनों से जीत लिया है. नागपुर में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई. रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की फिरकी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ऐसे फंसे की उनकी दूसरी पारी का दो घंटे में ही द एंड हो गया. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 30 ही ओवर खेल पाई.
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ( Border Gavaskar Trophy ) का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम ( Arun Jaitley Stadium ) में होगा. शुरुआती दिनों में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन होगी. जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच स्पिनर को मदद करेगी. इसलिए दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने मुश्किल हो सकती है. इस मैदान पर अनिल कुंबले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 7 मैचों की 14 पारियों में यहां 58 विकेट झटके हैं.
आर अश्विन और रवींद्र जडेजा भी यहां कामयाब
इस मैदान पर भी आर अश्विन ( R Ashwin ) और रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) का शानदार रिकार्ड है. अश्विन ने यहां चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 27 विकेट लिये हैं. यहां उन्होंने एक पारी में 47 रन देकर छह विकेट लिए हैं. अश्विन के अलावा जडेजा की फिरकी भी यहां खूब चलती है. इस मैदान पर उन्होंने अब तक तीन मैच खेले हैं और 19 विकेट झटके हैं. उन्होंने एक पारी में 30 रन देकर पांच विकेट भी लिये हैं.
इसे भी पढ़ें- FIFA Best Player 2022 : मेसी सहित ये पुरुष और महिला खिलाड़ी किये गए नामित
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल
दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला
चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद