नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास आज अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने का मौका होगा. रोहित अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे. अब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो वो अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लेंगे. रोहित के पास इस मैच में वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा. उन्हें ऐसा करने के लिए केवल 12 रन बनाने होंगे.
रोहित शर्मा के पास बेहतरीन मौका
रोहित शर्मा ने अब तक वनडे विश्व में 18 पारियों में कुल 978 रन हैं. रोहित 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 18वीं पारी में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे और ये रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए थे. अब उन्हें अपने 1000 रन पूरे करने के लिए केवल 22 रन बनाने होंगे. रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ अगर 22 रनों की पारी खेलते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर, एबी डीविलियर्स, विवि रिचर्ड्स और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों के पीछे छोड़ देंगे.
इन दिग्गजों को रोहित दे सकते हैं मात
वनडे विश्व कप में सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने अपने 1000 रन पूरे करने के लिए 20-20 पारियां लीं. जबिक विवि रिचर्ड्स और सौरव गांगुली ने अपने 1000 रन पूरे करने के लिए 21-21 पारियां ली. अब रोहित के पास 19वीं पारी में मौका होगा कि वो इन दिग्गदों के सबसे तेज 1000 रन बनाने के रिकॉर्ड को पीछें छोड़ नया कीर्तिमान बनाए.
-
David Warner is the fastest player to score 1000 ODI runs in ODI World Cups. 🔥 pic.twitter.com/PDDnvXYOH3
— CricTracker (@Cricketracker) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">David Warner is the fastest player to score 1000 ODI runs in ODI World Cups. 🔥 pic.twitter.com/PDDnvXYOH3
— CricTracker (@Cricketracker) October 8, 2023David Warner is the fastest player to score 1000 ODI runs in ODI World Cups. 🔥 pic.twitter.com/PDDnvXYOH3
— CricTracker (@Cricketracker) October 8, 2023
बता दें कि डेविड वॉर्नर ने 8 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में हुए मैच में 19 पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए थे, जिसके बाद वो वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इसी मैच में रोहित के पास वॉर्नर को पीछे छोड़ने का मौका था. लेकिन अब रोहित अगर अफगानिस्तान के खिलाफ 22 रन बनाते हैं तो वो वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप से वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित अब तक 252 वनडे मैचों की 244 पारियों में 30 शतक और 52 अर्धशतकों के साथ 10112 रन बना चूके हैं.