लखनऊ : क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता को लेकर लखनऊ में चार टीमों की प्रैक्टिस का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सबसे अधिक दिन तक ऑस्ट्रेलिया की टीम लखनऊ में रहेगी. जबकि दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और श्रीलंका की टीमें कम दिन यहां रहेंगी. दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और श्रीलंका को एक-एक मुकाबला ही यहां खेलना है. जबकि, ऑस्ट्रेलिया को अपने अगले दोनों मुकाबले लखनऊ में ही खेलने हैं.
लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया का कब है मैचः 12 अक्टूबर को कंगारू टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 16 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ अपने लीग मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम रविवार को चेन्नई में भारत से हारकर टूर्नामेंट में अपने खराब खेल की शुरुआत कर चुकी है. ऐसे में लखनऊ में उनके दोनों मैच बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. इसलिए लखनऊ में खेले जाने वाले दोनों मैचों पर दुनिया की नजर रहेगी.
प्रैक्टिस का क्या है शेड्यूलः लखनऊ में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका की टीम शाम को प्रेक्टिस करेगी. जबकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम शाम को यहां होटल ताज पहुंचेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम मंगलवार की शाम इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी. जबकि, दोपहर में दक्षिण अफ्रीका की टीम प्रैक्टिस करेगी. 11 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की टीम दिन में प्रैक्टिस करेगी और दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां शाम को प्रैक्टिस करेगी. इसके बाद में दोपहर 2:00 बजे से 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा.
लखनऊ में वर्ल्ड कप 2023 के कब-कब हैं मैचः इसके बाद में 13 से 15 अक्टूबर तक श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम की सुबह और शाम की प्रैक्टिस शुरू हो जाएगी. 16 को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मुकाबला होगा. फिर 17 से नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच में मैच को लेकर प्रैक्टिस शुरू होगी. 21 अक्टूबर को श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच सुबह 10:30 बजे से मुकाबला होगा.
लखनऊ में कब होगा इंडिया का मैचः फिलहाल आईसीसी की ओर से इन टीमों का ही प्रैक्टिस शेड्यूल जारी किया गया है. निकट भविष्य में भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम का भी शेड्यूल जारी किया जाएगा. जबकि, इसके बीच में अफगानिस्तान की टीम और बांग्लादेश की टीम भी लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ में 12 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा. जबकि 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच में शानदार मैच का आयोजन होगा.