ETV Bharat / sports

Gautam Gambhir ने शेयर किया वीडियो, जानिए कपिल देव की किडनैपिंग का क्या है पूरा सच - कपिल देव

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो में एक व्यक्ति नजर आ रहा है जो भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव जैसा लग रहा है. इस वीडियो के वायरल होते हैं कुछ लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि ये कपिल देव नहीं हैं. तो वहीं, कुछ लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें सामने रख रहे हैं.

Gautam Gambhir and Kapil Dev
गौतम गंभीर और कपिल देव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 6:52 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में दो लोग कपिल देव के मुंह में कपड़ा बांधकर और उनके हाथों को बांधकर उन्हें एक कमरे में ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो देख कर लग रहा है कि कपिल देव को किसी ने किडनैप कर लिया है.

गौतम ने शेयर किया गंभीर वीडियो
इस वीडियो को गौतम गंभीर ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि, क्या किसी और को भी यह क्लिप प्राप्त हुई? आशा है वास्तव में ऐसा नहीं हो और कपिल पाजी ठीक हैं. गंभीर के इस वीडियो को शेयर करने के बाद से ट्विटर पर कई लोगों के द्वारा इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है और इस वीडियो के बारे कई सारे बातें निकलकर सामने आ रही हैं.

एक्स पर यूजर ने बताई सच्चाई

नीलम चौधरी नाम की एक एक्स यूजर ने लिखा, अगर आपके पास भी यह वीडियो किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिख रहा है तो मैं आपको बता दूं कि यह क्रिकेटर कपिल नहीं है, तो कृपया वीडियो को गलत तरीके से वायरल न करें?

आजिम काशी नाम एक यूजर ने लिखा, लालसलामशूटिंग स्पॉट वीडियो लीक! कपिलदेव को मोइदीन भाई बचा लेंगे. कुछ अप्रत्याशित संभावनाम की प्रतीक्षा करें.

फेरी नाम की एक एक्स यूजर ने लिखा, पहले हर्षा भोगले और आज गौतम गंभीर ने कपिल देव का वीडियो शेयर किया है. हर चीज़ का मज़ाक उड़ाने वाले ऐसे विज्ञापन अभियान बंद कर दिए जाने चाहिए. इससे पहले कि लोग गंभीर दुर्घटना को भी चुटकुलों जैसी घटना समझने लगें.

  • Earlier Harsha Bhogle and today Gautam Gambhir along with Kapil Dev,
    Such ad campaigns making mockery of everything should be stopped before people start taking even serious mishap like jokes. pic.twitter.com/i57KdtQd0P

    — feryy (@ffspari) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि ये कपिल देव ही हैं. अगर ये कपिल देव होते भी हैं तो शायद ये किसी विज्ञापन के लिए शूटिंग हो रही है. ऐसे सभी अनुमान लोंगों के द्वारा लागाए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल देव के मैनेजर राजेश पूरी ने इस मामले की सच्चाई का खुलासा. उन्होंने बताया कि ये वीडियो एक विज्ञापन का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें : Ind vs Aus : दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद बने 7 रिकॉर्ड, डालें एक नजर

नई दिल्ली : इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में दो लोग कपिल देव के मुंह में कपड़ा बांधकर और उनके हाथों को बांधकर उन्हें एक कमरे में ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो देख कर लग रहा है कि कपिल देव को किसी ने किडनैप कर लिया है.

गौतम ने शेयर किया गंभीर वीडियो
इस वीडियो को गौतम गंभीर ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि, क्या किसी और को भी यह क्लिप प्राप्त हुई? आशा है वास्तव में ऐसा नहीं हो और कपिल पाजी ठीक हैं. गंभीर के इस वीडियो को शेयर करने के बाद से ट्विटर पर कई लोगों के द्वारा इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है और इस वीडियो के बारे कई सारे बातें निकलकर सामने आ रही हैं.

एक्स पर यूजर ने बताई सच्चाई

नीलम चौधरी नाम की एक एक्स यूजर ने लिखा, अगर आपके पास भी यह वीडियो किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिख रहा है तो मैं आपको बता दूं कि यह क्रिकेटर कपिल नहीं है, तो कृपया वीडियो को गलत तरीके से वायरल न करें?

आजिम काशी नाम एक यूजर ने लिखा, लालसलामशूटिंग स्पॉट वीडियो लीक! कपिलदेव को मोइदीन भाई बचा लेंगे. कुछ अप्रत्याशित संभावनाम की प्रतीक्षा करें.

फेरी नाम की एक एक्स यूजर ने लिखा, पहले हर्षा भोगले और आज गौतम गंभीर ने कपिल देव का वीडियो शेयर किया है. हर चीज़ का मज़ाक उड़ाने वाले ऐसे विज्ञापन अभियान बंद कर दिए जाने चाहिए. इससे पहले कि लोग गंभीर दुर्घटना को भी चुटकुलों जैसी घटना समझने लगें.

  • Earlier Harsha Bhogle and today Gautam Gambhir along with Kapil Dev,
    Such ad campaigns making mockery of everything should be stopped before people start taking even serious mishap like jokes. pic.twitter.com/i57KdtQd0P

    — feryy (@ffspari) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि ये कपिल देव ही हैं. अगर ये कपिल देव होते भी हैं तो शायद ये किसी विज्ञापन के लिए शूटिंग हो रही है. ऐसे सभी अनुमान लोंगों के द्वारा लागाए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल देव के मैनेजर राजेश पूरी ने इस मामले की सच्चाई का खुलासा. उन्होंने बताया कि ये वीडियो एक विज्ञापन का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें : Ind vs Aus : दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद बने 7 रिकॉर्ड, डालें एक नजर
Last Updated : Sep 25, 2023, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.