ETV Bharat / sports

Diana lashes out Harmanpreet : 'हरमनप्रीत ने मैच को कैजुअल लिया, दूसरे रन के दौरान जॉगिंग कर रहीं थी'

भारतीय महिला टीम आठवें महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं. सेमीफाइनल में मिली हार के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

diana edulji lashes out severely on Harmanpreet kaur
diana edulji
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Feb 25, 2023, 7:46 AM IST

नई दिल्ली : महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंची है. उसका मुकाबला रविवार को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को 5 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. हरमन इस बड़े मुकाबले में रनआउट हो गई थीं. वो जिस तरह से आउट हुई उस पर भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने सवाल खड़े किये हैं.

डायना एडुल्जी ( Diana edulji ) ने कहा, 'हरमनप्रीत दूसरा रन लेते समय कैजुअल थीं. वो दूसरे रन के दौरान ऐस दौड़ रहीं थी जैसे जॉगिंग कर रहीं हों.' एडुल्जी ने ये भी कहा कि हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ) का रन आउट होना टर्निंग पॉइंट था. हरमन के आउट होने के कारण भारत को हार झेलनी पड़ी. उन्होंने हरमन के बल्ला जमीन में धंसने पर कहा कि उनका बल्ला आगे की बजाए पीछे की ओर था. वो डाइव भी लगा सकती थीं.

डायना ने फिटनेस को लेकर उठाए सवाल
डायना एडुल्जी ने कहा कि भारतीय सीनियर टीम से अच्छी फिटनेस अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली टीम की थी. साल 2017 से लेकर 2023 तक भारतीय महिला सीनियर टीम की फिटनेस में कोई सुधार नहीं दिखा. सेमीफाइनल में ऋचा घोष और शेफाली वर्मा ने आसान कैच छोड़े जिससे खिलाड़ियों की फिटनेस के बारे में पता ऋचा ने दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग का कैच छोड़ा. लेनिंग तब एक रन बनाकर खेल रहीं थी. 10वें ओवर में राधा यादव की गेंद पर बेथ मूनी का कैच शेफाली वर्मा ने ड्रॉप कर दिया.

इसे भी पढ़ें- Harmanpreet Kaur run out : 278 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अनुभव के बाद ऐसे आउट हो तो सवाल उठेंगे

बीसीसीआई को दी ये सलाह
पूर्व कप्तान ने बीसीसीआई ( BCCI ) को फिटनेस के लिए महिला खिलाड़ियों पर सख्त रवैया अपनाने की बात कही है. एडुल्जी ने कहा कि खिलाड़ियों को महिला टीम को अब पुरुष खिलाड़ियों के बराबर वेतन मिल रहा है. इसलिए उनकी फिटनेस को लेकर अलग से मानक तैयार करने चाहियें. भारत के लिए 20 टेस्ट और 34 वनडे खेल चुकी डायना ने बताया कि महिलाओं के लिए यो यो टेस्ट मुश्किल है.

नई दिल्ली : महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंची है. उसका मुकाबला रविवार को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को 5 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. हरमन इस बड़े मुकाबले में रनआउट हो गई थीं. वो जिस तरह से आउट हुई उस पर भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने सवाल खड़े किये हैं.

डायना एडुल्जी ( Diana edulji ) ने कहा, 'हरमनप्रीत दूसरा रन लेते समय कैजुअल थीं. वो दूसरे रन के दौरान ऐस दौड़ रहीं थी जैसे जॉगिंग कर रहीं हों.' एडुल्जी ने ये भी कहा कि हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ) का रन आउट होना टर्निंग पॉइंट था. हरमन के आउट होने के कारण भारत को हार झेलनी पड़ी. उन्होंने हरमन के बल्ला जमीन में धंसने पर कहा कि उनका बल्ला आगे की बजाए पीछे की ओर था. वो डाइव भी लगा सकती थीं.

डायना ने फिटनेस को लेकर उठाए सवाल
डायना एडुल्जी ने कहा कि भारतीय सीनियर टीम से अच्छी फिटनेस अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली टीम की थी. साल 2017 से लेकर 2023 तक भारतीय महिला सीनियर टीम की फिटनेस में कोई सुधार नहीं दिखा. सेमीफाइनल में ऋचा घोष और शेफाली वर्मा ने आसान कैच छोड़े जिससे खिलाड़ियों की फिटनेस के बारे में पता ऋचा ने दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग का कैच छोड़ा. लेनिंग तब एक रन बनाकर खेल रहीं थी. 10वें ओवर में राधा यादव की गेंद पर बेथ मूनी का कैच शेफाली वर्मा ने ड्रॉप कर दिया.

इसे भी पढ़ें- Harmanpreet Kaur run out : 278 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अनुभव के बाद ऐसे आउट हो तो सवाल उठेंगे

बीसीसीआई को दी ये सलाह
पूर्व कप्तान ने बीसीसीआई ( BCCI ) को फिटनेस के लिए महिला खिलाड़ियों पर सख्त रवैया अपनाने की बात कही है. एडुल्जी ने कहा कि खिलाड़ियों को महिला टीम को अब पुरुष खिलाड़ियों के बराबर वेतन मिल रहा है. इसलिए उनकी फिटनेस को लेकर अलग से मानक तैयार करने चाहियें. भारत के लिए 20 टेस्ट और 34 वनडे खेल चुकी डायना ने बताया कि महिलाओं के लिए यो यो टेस्ट मुश्किल है.

Last Updated : Feb 25, 2023, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.