लखनऊ: भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज विजय दहिया को बुधवार को आईपीएल 2022 के लिए नई लखनऊ फ्रेंचाइजी के सहायक कोच के रूप में चुना गया है. एंडी फ्लावर को मुख्य कोच और गौतम गंभीर को मेंटर के रूप में संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी समूह द्वारा दहिया की नियुक्ति तीसरी बड़ी घोषणा है.
48 साल के दहिया भारत के लिए दो टेस्ट और 19 एकदिवसीय मैच खेले हैं. वर्तमान में वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं. दहिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आरपीएसजी ग्रुप द्वारा पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए चुनने पर मैं खुश और आभारी हूं.
दहिया ने पहले दो बार की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में काम किया था. उन्होंने दिल्ली रणजी टीम को कोचिंग देने के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में भी काम किया है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: एल्गर ने भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक को लेकर दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: शाबाश भारत के शेर! एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाक को 4-3 से धूल चटाई, जीता ब्रॉन्ज
यह भी पढ़ें: साल 2023 में पाकिस्तान में तीन टी-20 मैच खेलेगी वेस्टइंडीज की टीम