ETV Bharat / sports

इंग्लैंड vs नीदरलैंड: एक मैच में बने आधा दर्जन रिकॉर्ड - नीदरलैंड

इंग्लैंड ने शुक्रवार को वीआरए स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 498/4 के विशाल स्कोर बनाकर वनडे क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया. इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम यह मैच 232 रनों से जीती.

cricket  England vs Netherlands  1st ODI  Half a dozen records made in one match  इंग्लैंड  नीदरलैंड  वनडे सीरीज
Jos Buttler
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 1:13 PM IST

आम्सटलवेन: इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है. इंग्लैंड ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रन बनाए और 4 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. 2018 में इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 481 रन बनाए थे. मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने यह मैच 232 रनों से जीत लिया.

सबसे बड़ा स्कोर बना...

एक साल बाद वनडे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने नीदरलैंड के खिलाफ एम्स्टेलविन में खेले गए पहले वनडे में 4 विकेट खोकर 498 रन बनाए. यह वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इंग्लैंड ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. इंग्लैंड ने 4 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे. इस मैच में सबसे अधिक छक्के भी लगे. इसके अलावा भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

सबसे अधिक छक्के लगे...

नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुल 26 छक्के लगे. यह वनडे की किसी भी एक पारी में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड ने इस मामले में भी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है, जो उसने 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में बनाया था. तब इंग्लिश बल्लेबाजों ने कुल 25 छक्के लगाए थे. इसी साल इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट जॉर्ज में हुए वनडे की एक पारी में 24 सिक्स जड़े थे.

यह भी पढ़ें: सहवाग, रैना ने की दिनेश कार्तिक की शानदार पारी की तारीफ

बटलर ने इंग्लैंड की तरफ से लगाया दूसरा सबसे तेज शतक...

इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने बल्ले से नीदरलैंड के गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया. उन्होंने महज 47 गेंद में अपना शतक पूरा किया. यह इंग्लैंड की तरफ से दूसरा सबसे तेज वनडे शतक है. पहली सबसे तेज सेंचुरी भी बटलर के नाम ही है, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 46 गेंद में सैकड़ा जड़ा था.

सबसे तेज 150 रन...

बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ सबसे तेज शतक ही नहीं जड़ा, बल्कि दूसरे सबसे तेज 150 रन भी बनाए. उन्होंने 65 गेंद में अपने 150 रन पूरे किए. वनडे में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम है. बटलर ने 70 गेंद में नाबाद 162 रन ठोके, यह उनकी सबसे बड़ी वनडे पारी है.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने शुरू किया प्रशिक्षण सत्र

वनडे की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी...

नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में लियाम लिविंगस्टोन ने भी बल्ले से धमाल मचाया, उन्होंने वनडे इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी पूरी की. लिविंगस्टोन ने महज 17 गेंद में अर्धशतक जमाया, सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी एबी डिविलियर्स के नाम है. उन्होंने वनडे में 16 गेंद में 50 रन पूरे किए हैं.

इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए...

इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से तीन बल्लेबाजों फिल सॉल्ट (122), डेविड मलान (125) और जोस बटलर (नाबाद 162) शतक लगाए. यह वनडे में पहली बार हुआ, जब इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए. साउथ अफ्रीका की टीम वनडे में ऐसा दो बार कर चुकी है.

आम्सटलवेन: इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है. इंग्लैंड ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रन बनाए और 4 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. 2018 में इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 481 रन बनाए थे. मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने यह मैच 232 रनों से जीत लिया.

सबसे बड़ा स्कोर बना...

एक साल बाद वनडे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने नीदरलैंड के खिलाफ एम्स्टेलविन में खेले गए पहले वनडे में 4 विकेट खोकर 498 रन बनाए. यह वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इंग्लैंड ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. इंग्लैंड ने 4 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे. इस मैच में सबसे अधिक छक्के भी लगे. इसके अलावा भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

सबसे अधिक छक्के लगे...

नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुल 26 छक्के लगे. यह वनडे की किसी भी एक पारी में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड ने इस मामले में भी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है, जो उसने 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में बनाया था. तब इंग्लिश बल्लेबाजों ने कुल 25 छक्के लगाए थे. इसी साल इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट जॉर्ज में हुए वनडे की एक पारी में 24 सिक्स जड़े थे.

यह भी पढ़ें: सहवाग, रैना ने की दिनेश कार्तिक की शानदार पारी की तारीफ

बटलर ने इंग्लैंड की तरफ से लगाया दूसरा सबसे तेज शतक...

इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने बल्ले से नीदरलैंड के गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया. उन्होंने महज 47 गेंद में अपना शतक पूरा किया. यह इंग्लैंड की तरफ से दूसरा सबसे तेज वनडे शतक है. पहली सबसे तेज सेंचुरी भी बटलर के नाम ही है, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 46 गेंद में सैकड़ा जड़ा था.

सबसे तेज 150 रन...

बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ सबसे तेज शतक ही नहीं जड़ा, बल्कि दूसरे सबसे तेज 150 रन भी बनाए. उन्होंने 65 गेंद में अपने 150 रन पूरे किए. वनडे में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम है. बटलर ने 70 गेंद में नाबाद 162 रन ठोके, यह उनकी सबसे बड़ी वनडे पारी है.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने शुरू किया प्रशिक्षण सत्र

वनडे की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी...

नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में लियाम लिविंगस्टोन ने भी बल्ले से धमाल मचाया, उन्होंने वनडे इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी पूरी की. लिविंगस्टोन ने महज 17 गेंद में अर्धशतक जमाया, सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी एबी डिविलियर्स के नाम है. उन्होंने वनडे में 16 गेंद में 50 रन पूरे किए हैं.

इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए...

इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से तीन बल्लेबाजों फिल सॉल्ट (122), डेविड मलान (125) और जोस बटलर (नाबाद 162) शतक लगाए. यह वनडे में पहली बार हुआ, जब इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए. साउथ अफ्रीका की टीम वनडे में ऐसा दो बार कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.