हैदराबाद: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की इंजरी पर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, आर्चर के भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज खेलने पर संशय बन गया है. बता दें कि, टीम इंडिया के खिलाफ आर्चर अहमदाबाद में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में कोहनी में लगी चोट के चलते नहीं खेल सके थे.
टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपने एक बयान में कहा, ''जोफ्रा की कोहनी में थोड़ी सूजन है और मेडिकल स्टाफ फिलहाल उस पर नजर बनाए हुए है. जाहिर है कि हम उसकी रिकवरी पर नजर बनाए रखेंगे. मेडिकल स्टाफ इस बारे में बात कर रहा है कि हम आगे बढ़ते हुए इससे कैसे निपटेंगे.''
सिल्वरवुड ने कहा कि युवा तेज गेंदबाज ने रविवार को ट्रेनिंग भी की है. उन्होंने कहा, ''उसने आज सीमित ओवर स्क्वाड के साथ अभ्यास किया. हम उसकी सेहत पर नजर रखेंगे लेकिन वो आज उसने ट्रेनिंग की.''
अक्षर पटेल को लेकर 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने की एक बड़ी भविष्यवाणी, कहा...
चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भी आर्चर को केवल दो ही मुकाबले खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 30.50 की औसत के साथ चार विकेट चटकाए थे. जब सिल्वरवुड से जोफ्रा के वर्कलोड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''हम मेडिकल स्टाफ की सलाह से आगे बढ़ेंगे. हम देखेंगे कि हम कहां तक पहुंचते हैं. मैं चाहता हूं कि जोफ्रा हर फॉर्मेट में खेले. मैं चाहता हूं कि उसके टेस्ट करियर काफी लंबा और सफल हो.''
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.