ETV Bharat / sports

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 साल पूरे करने पर भावुक हुए रवींद्र जडेजा, ट्वीट कर कहा...

रवींद्र जडेजा ने कहा, ''बचपन से मैंने अपने अद्भुत देश के लिए खेलना का सपना देखा था और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने 12 साल पूरे करने के बाद भी ऐसा लगता है जैसे ये कल ही हुआ था.''

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 8:46 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 12 साल पूरे कर लिए हैं. जडेजा ने आज ही के दिन साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना पहला मुकाबला खेला था. पिछले 12 सालों में जडेजा ने अकेले अपने दम पर भारत को कई मैच जीताए हैं.

मौजूदा समय में रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 12 साल पूरे होने पर जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''बचपन से मैंने अपने अद्भुत देश के लिए खेलना का सपना देखा था और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने 12 साल पूरे करने के बाद भी ऐसा लगता है जैसे ये कल ही हुआ था. भारत के लिए खेलना एक ऐसी भावना है जिसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता. वाकई में इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है.''

  • As a kid it was my dream to play for our amazing country and 12 years later since my International debut, it still feels like it was just yesterday.
    Playing for India is a feeling that cannot be described in words and there is no bigger honour.
    Thank you for all the love ❤️ pic.twitter.com/YQd1RrpnVN

    — Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

32 वर्षीय ऑलराउंडर ने अभी तक भारत के लिए 51 टेस्ट, 168 एकदिवसीय और 50 टी20I मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 51 टेस्ट मैचों में 1954 रन बनाने के साथ 220 विकेट चटकाए हैं, जबकि 168 वनडे मैचों में 2411 रन बनाने के साथ 188 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

वहीं 50 टी20I मैचों में जडेजा के नाम पर 217 रन और 39 विकेट दर्ज है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले अपने तीनों फॉर्मेट में रवींद्र जडेजा ने 28 अर्धशतक और एक शतक भी जमाया है. ये आंकड़ें साफ दर्शाते हैं कि गेंद और बल्ले के साथ जडेजा टीम इंडिया के लिए कितनी अहम भूमिका निभाते हैं.

... तो क्या कल टीम इंडिया को मिलने वाली है हार, आंकड़े दे रहे हैं कुछ ऐसी ही गवाही

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान जडेजा चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वो इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है.

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 12 साल पूरे कर लिए हैं. जडेजा ने आज ही के दिन साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना पहला मुकाबला खेला था. पिछले 12 सालों में जडेजा ने अकेले अपने दम पर भारत को कई मैच जीताए हैं.

मौजूदा समय में रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 12 साल पूरे होने पर जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''बचपन से मैंने अपने अद्भुत देश के लिए खेलना का सपना देखा था और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने 12 साल पूरे करने के बाद भी ऐसा लगता है जैसे ये कल ही हुआ था. भारत के लिए खेलना एक ऐसी भावना है जिसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता. वाकई में इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है.''

  • As a kid it was my dream to play for our amazing country and 12 years later since my International debut, it still feels like it was just yesterday.
    Playing for India is a feeling that cannot be described in words and there is no bigger honour.
    Thank you for all the love ❤️ pic.twitter.com/YQd1RrpnVN

    — Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

32 वर्षीय ऑलराउंडर ने अभी तक भारत के लिए 51 टेस्ट, 168 एकदिवसीय और 50 टी20I मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 51 टेस्ट मैचों में 1954 रन बनाने के साथ 220 विकेट चटकाए हैं, जबकि 168 वनडे मैचों में 2411 रन बनाने के साथ 188 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

वहीं 50 टी20I मैचों में जडेजा के नाम पर 217 रन और 39 विकेट दर्ज है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले अपने तीनों फॉर्मेट में रवींद्र जडेजा ने 28 अर्धशतक और एक शतक भी जमाया है. ये आंकड़ें साफ दर्शाते हैं कि गेंद और बल्ले के साथ जडेजा टीम इंडिया के लिए कितनी अहम भूमिका निभाते हैं.

... तो क्या कल टीम इंडिया को मिलने वाली है हार, आंकड़े दे रहे हैं कुछ ऐसी ही गवाही

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान जडेजा चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वो इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.