हैदराबाद: चेन्नई टेस्ट में मिली बड़ी हार के बाद अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सवाल उठ गया है कि, पहले मुकाबले में कुलदीप यादव को ना खिलाने भारतीय टीम को महंगा पड़ा. बता दे कि, इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह अंतिम ग्यारह में शाहबाज नदीम को मौका दिया गया था.
नदीम ने पहली पारी में 167 रन खर्च करते हुए सिर्फ दो विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में भी उनके खाते में दो ही सफलताएं आई थी. नदीम ना सिर्फ बहुत महंगे साबित हुए, बल्कि मैच में कई नौ बॉल्स भी डाली.
चेन्नई टेस्ट के समाप्त होने के बाद जब भारतीय कप्तान विराट कोहली से ये सवाल किया गया कि क्या कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करने का कोई पछतावा है, तो इसपर उन्होंने कहा, ''बिलकुल नहीं. हमें बिलकुल भी पछतावा नहीं है. हम मैच में दो ऑफ स्पिनरों (अश्विन और सुंदर) के साथ उतरे थे. ऐसे में यह संभव नहीं था कि इन दोनों के साथ कुलदीप यादव को उतारा जाए. फिर तो हमारे तीनों स्पिनर एक जैसे ही हो जाते. इसीलिए हमने तीसरे स्पिनर के तौर पर बाएं हाथ के स्पिनर को उतारा.''
भले ही कुलदीप को पहले मैच में बेंच पर बैठे देखा गया हो, लेकिन इस मैच में मिली हार के बाद उनके दूसरे मुकाबले में खेलने के अवसर बहुत हद तक बढ़ गए हैं.
IND vs ENG: चेन्नई में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम जुड़े कई अनचाहे रिकॉर्ड
बता दे कि, चेन्नई में टीम इंडिया को पहला टेस्ट जीतने के लिए 420 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम केवल 192 रन ही बना सकी और मुकाबला 227 रनों से हार गई.