हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.
जहां मुकाबले की शुरूआत मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई.
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए टॉम करन के स्थान पर मार्क वुड को शामिल किया, जबकि टीम इंडिया में कुलदीप यादव की जगह टी नटराजन को मौका मिला.
बता दें कि, एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 66 रनों से सफलता हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए विराट एंड कंपनी को छह विकेट से हराया था. ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो से कम नहीं है. दरअसल, आज जो भी मुकाबला जीतने में कामयाब होगी वो वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी.
दूसरे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने फैंस और मैनेजमेंट को खासा निराश किया था. कोई भी खिलाड़ी नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करता नजर नहीं आया था. आज टीम को सीरीज अपने नाम करनी है तो गेंदबाजों को अपना जलवा दिखाना होगा. वहीं इंग्लैंड की टीम की निगाहें टेस्ट और टी-20 सीरीज हारने के बाद कम से कम एकदिवसीय सीरीज जीतने पर लगी रहेगी.
शतक लगाने के मामले में कोहली-रोहित से पीछे नहीं है बेयरस्टो, आंकड़े भी दे रहे हैं गवाही
इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (c), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत (w), प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन.
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मालन, जोस बटलर (w / c), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम क्यूरन, आदिल राशिद, रीस टॉपले, मार्क वुड