हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज समाप्त हो गई है. दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला शनिवार, 20 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसे भारत ने 36 रनों से जीतकर अपने नाम किया. अंतिम मैच जीतने के साथ ही विराट एंड कंपनी ने सीरीज भी 3-2 से जीत ली.
वाकई में पहले टेस्ट और उसके बाद टी-20 सीरीज में मिली जीत से टीम का मनोबल काफी बढ़ा होगा और इसी आत्मविश्वास के साथ भारतीय टीम की नजरें अब इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की सीरीज में भी दमदार प्रदर्शन करने पर रहेगी. इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मैच के दौरान एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड्स देखने को मिले. सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने भी कई कीर्तिमान स्थापित किए.
इयोन मोर्गन चाहते हैं विश्व कप से पहले IPL का पूरा फायदा उठाएं इंग्लैंड के खिलाड़ी
आइए डालते हैं, एक नजर अंतिम टी-20 मैच में बने कुछ रिकॉर्ड्स पर-
- टी-20I में भारतीय टीम द्वारा जीती गई ये लगातार छठी सीरीज रही.
- इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में कुल 16 खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में मौका दिया. बता दें कि, किसी भी टी-20 आई सीरीज या टूर्नामेंट में टीम इंडिया द्वारा दिए गए ये सबसे ज्यादा मौके रहे.
- रोहित शर्मा टी-20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में अपनी (64) रनों की पारी के दौरान ये रिकॉर्ड बनाया.
टी-20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी :
- विराट कोहली (3159)
- रोहित शर्मा (2864)
- मार्टिन गुप्टिल (2839)
- रोहित शर्मा ने अपनी (64) रनों की पारी के दौरान पांच छक्के जमाए. ये दसवां मौका रहा, जब रोहित ने एक पारी के दौरान पांच या उससे अधिक छक्के लगाए हो.
टी-20I क्रिकेट की एक पारी में पांच या उससे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी :
- रोहित शर्मा (भारत) : (10)
- क्रिस गेल (वेस्टडंडीज) : (9)
- कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) : (9)
- विराट कोहली टी-20 आई में बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. साल 2017 में भारतीय टी-20 के कप्तान बने कोहली अभी तक 45 मैचों में 48.45 की औसत के साथ 1502 रन बना चुके हैं.
टी-20I बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी :
- विराट कोहली (भारत) : 1502
- एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) : 1462
- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) : 1383
- विराट ने अंतिम टी-20 मैच में 52 गेंदों पर नाबाद 80 रनों की पारी खेली. टी-20I में ये सातवां मौका रहा, जब कोहली ने 80 या उससे अधिक का स्कोर बनाया हो.
टी-20I में सबसे अधिक बार 80+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी :
- रोहित शर्मा : 9
- विराट कोहली : 7
- क्रिस गेल / मार्टिन गुप्टिल : 6
- इंग्लैंड के डेविड मलान ने टी-20 आई में अपने एक हजार रन पूरे किए. इसके साथ ही वो टी-20I में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.
टी-20I में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज :
- डेविड मलान : 24 पारियां
- बाबर आजम : 26 पारियां
- विराट कोहली : 27 पारियां
- पूरी सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने (231) रन बनाए. एक टी-20 सीरीज में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए ये सबसे ज्यादा रन रहे.
किसी एक टी-20I सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज :
- विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (5 पारियां) 231 रन, 2021
- केएल राहुल बनाम न्यूजीलैंड (5 पारियां) 224 रन, 2020
- कोलिन मुनरो बनाम वेस्टडंडीज (3 पारियां) 223 रन, 2018
- हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा बनाम बांग्लादेश (4 पारियां) 222 रन
- विराट कोहली (231) रन दुनिया के पहले कप्तान बने जिन्होंने टी-20 आई क्रिकेट की एक सीरीज में 200+ रन बनाए हो.
बतौर कप्तान टी-20I सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी :
- विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (231) रन
- एरोन फिंच बनाम न्यूजीलैंड (197) रन
- इयोन मोर्गन बनाम न्यूजीलैंड (192) रन
- ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब एक टी-20 आई मैच में शुरूआती चार खिलाड़ियों कम से कम दो छक्के लगाए हो. इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मैच में रोहित शर्मा (5), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने (2-2) छक्के लगाए.
- सिर्फ दूसरी बार ऐसा देखने को मिला जब एक टी-20 आई मैच में किसी टीम की ओर से दो गेंदबाजों ने 50+ रन खर्च किए हो. भारत के खिलाफ पांचवें मैच में मार्क वुड (0/53) और क्रिस जॉर्डन (0/57) के आंकड़ें दर्ज किए. इससे पहले 2007 में केन्या के पीटर ओगोंडो (0/61) और लैमेक ओनयांगो (0/61) श्रीलंका के खिलाफ आंकड़ें दर्ज किए थे.
- भारत दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गए हैं, जिन्होंने लगातार तीन सीरीज के पहले मैच हारने के बाद भी अंत में सीरीज जीतकर अपने नाम की.
पिछली तीन सीरीज में भारत का प्रदर्शन :
- टेस्ट सीरीज - बनाम ऑस्ट्रेलिया (हार, जीत, ड्रॉ, जीत)
- टेस्ट सीरीज - बनाम इंग्लैंड (हार, जीत, जीत, जीत)
- टी-20 सीरीज - बनाम इंग्लैंड (हार, जीत, हार, जीत, जीत)
- इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 आई विराट कोहली (577) सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट के बाद एरोन फिंच (550), मार्टिन गुप्टिल (467) और क्रिस गेल (409) के नाम आते हैं.
- इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 आई सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीतने वाले विराट कोहली भारत के चौथे खिलाड़ी रहे. उनसे पहले युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा भी ये अवॉर्ड जीत चुके हैं.
- विराट कोहली ने एशिया मैदानों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 13,000 रन पूरे कर लिए हैं. ये मुकाम हासिल करने वाले कोहली छठे खिलाड़ी बने.
स्मृति मंधाना का दूसरे टी20 मैच में रविवार को खेलना संदिग्ध
एशिया में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज :
- 21741 - सचिन तेंदुलकर
- 18423 - कुमार संगकारा
- 17386 - महेला जयवर्धने
- 13757 - सनथ जयसूर्या
- 13497 - राहुल द्रविड़
- 13000 - विराट कोहली
-- अखिल गुप्ता